Army Nursing Assistant Vacancy 2025 Physical Test Details: भारतीय सेना द्वारा इस शानदार भर्ती पेश की गई है, जिसमे के विभिन्न पद सॉल्जर टेक्निकल और सिपॉय फॉर्मा शामिल किए गए है । वास्तव मे भर्ती के लिए अधिसूचना प्रपत्र जारी कर दिया गया है, जिसमे ये बताए गया है की नर्सिंग असिसटेन्ट के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी, सभी इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भरने हेतु आधिकारिक पोर्टल पर विज़िट करे और अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करे ।
यदि आप Army Nursing Assistant Vacancy 2025 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढे, क्युकी इसमे हमने Army Nursing Assistant Vacancy 2025 Physical Test Details से लेकर अन्य सभी जानकारी जैसे की योग्यता, पात्रता, आवेदन शुल्क, एप्लीकेशन फॉर्म भरने के प्रक्रिया, आयु सीमा आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की है ।
Contents
- 1 Army Nursing Assistant Vacancy 2025 – संक्षिप्त जानकारी
- 2 Army Nursing Assistant Vacancy – आवेदन शुल्क
- 3 Army Nursing Assistant Vacancy – महत्वपूर्ण तिथियाँ
- 4 Army Nursing Assistant Vacancy – आयु सीमा
- 5 Indian Army Nursing Assistant Recruitment – सैलरी
- 6 Indian Army Nursing Assistant Recruitment – शैक्षणिक योग्यता
- 7 Army Nursing Assistant Vacancy 2025 Physical Test Details
- 8 Indian Army Nursing Assistant Recruitment – आवश्यक दस्तावेज़
- 9 Indian Army Nursing Assistant Recruitment – चयन प्रक्रिया
- 10 Indian Army Nursing Assistant Online Form 2025
- 11 Indian Army Nursing Assistant Recruitment – महत्वपूर्ण लिंक
Army Nursing Assistant Vacancy 2025 – संक्षिप्त जानकारी
विवरण | जानकारी |
---|---|
पद का नाम | Nursing Assistant (NA) |
सेवा अवधि | 4 वर्ष |
नौकरी का स्थान | पूरे भारत में |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
प्रशिक्षण अवधि | 10 सप्ताह से 6 महीने |
आधिकारिक वेबसाइट | joinindianarmy.nic.in |
आवेदन करने की लास्ट डेट | 10 अप्रैल 2025 |
Army Nursing Assistant Vacancy – आवेदन शुल्क
नर्सिंग असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट को विभाग द्वारा निर्धारित किए गए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमे सभी कैंडीडेट चाहे वे किसी भी श्रेणी से विलोम करते हो उनके लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है । उम्मीदवार ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग UPI के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते है ।
- UR / OBC/ EWS / SC/ ST/ PWD -250 रुपये
इसे भी जाने :- Indian Navy SSR Medical Assistant Vacancy 2025
Army Nursing Assistant Vacancy – महत्वपूर्ण तिथियाँ
Army Nursing Assistant Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है, और अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तक की जाएगी । हाल ही आवेदन शुरू होने के वजह से ढेरों कैंडीडेट अभी तक फॉर्म जमा नहीं किए है, ऐसे मे अगर आप भी अभी तक फॉर्म जमा नहीं किए है तो आज ही आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन फॉर्म जमा करेम, इसके लिए पोर्टल को लाइव कर दिया गया है ।
- आवेदन शुरू होने की तिथि – 12 मार्च, 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अप्रैल 2025
Army Nursing Assistant Vacancy – आयु सीमा
इस नई शानदार भर्ती मे शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 17.6 वर्ष होना अनिवार्य है, जबकि अधिकतम उम्र 23 वर्ष तक हो सकता है । आयु सीमा मे छूट की बात करे तो आरक्षित श्रेणी के कैंडीडेट को आयु सीमा मे कुछ छूट दी जा सकती है, इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढे ।
- न्यूनतम उम्र – 17.6 वर्ष
- अधिकतम उम्र – 23 वर्ष
- उम्मीदवार का जन्मतिथि – 1 Oct 2002 से 01 Apr 2008 के बीच का होना अनिवार्य है ।
Indian Army Nursing Assistant Recruitment – सैलरी
नर्सिंग असिस्टेंट के अंतर्गत विभिन्न पद सॉल्जर टेक्निकल और सिपॉय फॉर्मा पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को प्रतिमाह 30,000 रुपये वेतन दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक साल मे वेतन की बढ़ोतरी की जाएगी ।
- प्रथम वर्ष – RS. 30,000/- प्रतिमाह
- दूसरा साल – RS. 33,000 /- प्रतिमाह
- तीसरा साल – RS. 36,500/- प्रतिमाह
- चौथा साल – RS. 40,000/- प्रतिमाह
Indian Army Nursing Assistant Recruitment – शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कंडीडेट को 12 वीं कक्षा पास हुए होना अनिवार्य है, जिसमे की प्रत्येक विषय मे 40% अंक और सभी को मिलाकर कुल अंक 50% होना चाहिए ।
Army Nursing Assistant Vacancy 2025 Physical Test Details
सभी इच्छुक अभ्यर्थी को Army Nursing Assistant Vacancy 2025 Physical Test Details के बारे मे अवश्य जानना चाहिए, जो की इस प्रकार है :-
- दौड़ – 1.6 km 6 मिनट 15 सेकंड मे पूरा करना होगा
- बीम (पुल-अप्स) – 8 से 12 बार
- कूद – 9 फिट चौड़ा कूदना
यह भी जरूर पढे :- BHU Junior Clerk Vacancy 2025
Indian Army Nursing Assistant Recruitment – आवश्यक दस्तावेज़
Indian Army Nursing Assistant Recruitment के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास सारे आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए, जो की इस प्रकार है :-
- फोटोग्राफ (रंगीन फोटो)
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र
- सरपंच/नगर निगम चरित्र प्रमाण पत्र
- अविवाहित प्रमाण पत्र
- एनसीसी प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- सिंगल बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
Indian Army Nursing Assistant Recruitment – चयन प्रक्रिया
इंडियन आर्मी नर्सींग असिसटेन्ट भर्ती 2025 मे कैंडीडेट को चयन करने हेतु सबसे पहले लिखित परीक्षा देना होगा, उसके बाद शरीरिक परीक्षण और फिर अनुकूलन परीक्षण मे भी उत्तीर्ण होना होगा, इन सभी चरण के बाद उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद चिकित्सा परीक्षण भी किया जाएगा । यदि उम्मीदवार इन सभी महत्वपूर्ण चरण मे पास हो जाते है तब उन्हे Indian Army Nursing Assistant Recruitment के तहत नियुक्त कर लिया जाएगा ।
Indian Army Nursing Assistant Online Form 2025
सभी अभ्यर्थी को Indian Army Nursing Assistant Online Form भरने के लिए नीचे बताए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना चाहिए, तभी आप निश्चित तौर पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर पाएंगे :-
- कंडीडेट को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करना होगा
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प Army Nursing Assistant Recruitment 2025 पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही रजिस्ट्रैशन फॉर्म भरना होगा, रजिस्ट्रैशन करने के लिए सभी जानकारी को भरे और आगे बढ़े
- पंजीकरण करने के पश्चात आपको यूजर आइडी और पासपोर्ट प्राप्त होगा, जिसके सहायता से पोर्टल पर लॉगिन करे
- लॉगिन करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को सही – सही भरे
- सारे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करे
- अब आप अपने श्रेणी के अनुसार तय आवेदन शुल्क का भुगतान करे
- फॉर्म को एक बार अच्छे जे जांच करे और फिर उसे सबमिट करे
- सबसे अंतिम चरण मे प्राप्त रसीद को प्रिन्ट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखे लें।
इसे भी अवश्य पढे :- Bihar Panchayat Lekhpal Bharti 2025
Indian Army Nursing Assistant Recruitment – महत्वपूर्ण लिंक
Download Notification | Click Here |
Direct Link To Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official WhatsApp Channel | Click Here |
Official Telegram Channel | Click Here |
Official Instagram | Click Here |