BHU Junior Clerk Vacancy 2025 Syllabus: जूनियर क्लर्क के पदों आवेदन हुआ शुरू, यहाँ जाने सिलेब्स की पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BHU Junior Clerk Vacancy 2025 Syllabus: यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक उत्तीर्ण है और नौकरी करना चाहते है तो ऐसे मे आपके लिए एक बड़ी खबर है, अभी – अभी Banaras Hindu University (BHU) के द्वारा ग्रुप C के अंतर्गत जूनियर क्लर्क पद के लिए अधिसूचना प्रपत्र जारी किया गया है जिसमे की 199 रिक्त पदो का जिक्र किया गया है,

वास्तव मे इस भर्ती के लिए महिला व पुरुष दोनों ही उम्मीदवार हकदार है और वे इसके लिए आवेदन भी कर सकते है BHU Junior Clerk Vacancy 2025 के अंतर्गत सभी अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु आमंत्रित कीयअ गया है, वर्तमान समय मे आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

अगर आप जूनियर क्लर्क पद पर नियुक्त होना चाहते है तो ऐसे मे ये लेख आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है क्योंकि इस लेख मे भर्ती से सबंधित सभी अहम जानकारी जैसे की पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया से लेकर BHU Junior Clerk Vacancy 2025 Syllabus की भी जानकारी दी गई है, जो की सभी इच्छुक उम्मीदवार को परीक्षा के तैयारी मे पूरी तरह से मदद करेगी

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: संक्षिप्त जानकारी

श्रेणीविवरण
संगठन का नाम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
पद का नामजूनियर क्लर्क
पद कोड50003
कुल रिक्तियां 199
विज्ञापन संख्या07/2024-2025
श्रेणीसरकारी नौकरियां
पंजीकरण तिथियां18 मार्च से 17 अप्रैल 2025
आयु सीमा18-30 वर्ष
शैक्षिक योग्यताग्रैजवैशन
सैलरी 19,900 रुपये
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन
ऑफिसियल वेबसाईट https://www.bhu.ac.in/

इसे भी जाने :- Bihar Home Guard Vacancy 2025

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: पदों का विवरण

यह भर्ती जूनियर क्लर्क पद के लिए 199 रिक्तियों पर आयोजित की जा रही है, जिसमे की सभी श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए पदो का वर्गीकरण किया गया है । 199 पद रिक्ति मे से सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए सबसे ज्यादा 80 रिक्तियां निर्धारित की गई है, जबकि अन्य श्रेणी जैसे की ईडब्लूएस के लिए 20 रिक्तियां, एससी के लिए 28, एसटी के लिए 13, ओबीसी के लिए 50 और दिव्यंग के लिए 8 रिक्तियां सुनिश्चित की गई है ।

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

इस भर्ती मे शामिल होने वाले उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है । जो उम्मीदवार सामान्य / ईडब्लूएस / ओबीसी श्रेणी से विलोम करते है उनके लिए 500 रुपया परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि अन्य श्रेणी एससी / एसटी / सभी श्रेणियों की महिलाएं के लिए परीक्षा शुल्क बिल्कुल निशुल्क रखा गया है, अर्थात उन्हे किसी भी तरह का कोई शुल्क देने की आवशक्यता नहीं है ।

  • सामान्य, EWS, OBC:- 500/- रुपये
  • SC, ST, सभी श्रेणियों की महिलाएं:- 0 /-

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

BHU Junior Clerk Vacancy के लिए वर्तमान समय मे आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 तक की जाएगी । आवेदन के पश्चात हार्ड कॉपी जमा करने हेतु अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2025 रखा गया है, दरअसल आवेदन करने के बाद भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और आवश्यक संलग्नक रजिस्ट्रार, भर्ती और मूल्यांकन सेल, BHU, वाराणसी के कार्यालय को भेजना होगा।

  • आवेदन शुरू होने की तिथि :- 18 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 17 अप्रैल 2025
  • हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि :- 22 अप्रैल 2025

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: आयु सीमा

इस भर्ती के लिए सभी आवेदकों का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक हो सकती है। आयु सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी, आयु सीमा मे छूट की बात करे तो सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को आयु मे छूट दी जा सकती है, इसके लिए आधिकारिक सूचना जरूर पढे ।

  • न्यूनतम आयु :- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र :- 30 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना :- 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: सैलरी

जूनियर क्लर्क पर पर निश्चित रूप से नियुक्त होने के बाद अभ्यर्थी को प्रतिमाह 19,900 रुपये सैलरी दी जाएगी जबकि सैलरी की बढ़ोतरी 63,200 रुपये प्रति माह तक भी की जा सकती है ।

नोट :- ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढे

यह भी जरूर पढे :- Income Tax Recruitment 2025 

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

BHU Junior Clerk Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त हुए होना चाहिए, इसके साथ ही 6 महीने का कंप्युटर का प्रशिक्षण भी आवश्यक है, जिसमे की ऑफिस ऑटोमेशन, बुककीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग शामिल है ।

अतिरिक्त योग्यता मे उम्मीदवार को अंग्रेजी में 30 WPM या हिंदी में 25 WPM टायपिंग आना चाहिए ।

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

फाइनल तौर पर क्लर्क पद पार नियुक्त होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ प्रमुख चरण से गुजरना होगा, जिसमे की सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास होना होगा, उसके बाद दूसरे चरण मे उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार को टायपिंग टेस्ट देना होगा, इन सब के बाद दस्तावेज सत्यपान और फिर मेडिकल जांच की जाएगी ।

  • लिखित परीक्षा
  • कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) और टाइपिंग टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

BHU Junior Clerk Vacancy 2025 Syllabus

अभ्यर्थी को परीक्षा की तैयारी हेतु BHU Junior Clerk Vacancy 2025 Syllabus नीचे सारणी मे दी गई है :-

SectionTopics
अंग्रेजी भाषा (English Language)– रिक्त स्थान भरें (Fill-in-the-blanks)
– समानार्थी और विलोम शब्द (Synonyms & Antonyms)
– मुहावरे (Idioms)
– शब्दावली (Vocabulary)
– वाक्य गठन (Sentence Formation)
– कर्तृवाच्य-कर्मवाच्य (Active-Passive Voice)
– प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कथन (Direct-Indirect Speech)
– काल (टेंस) (Tenses)
तार्किक reasoning (Logical Reasoning)– रक्त संबंध (Blood Relations)
– कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
– संख्या श्रृंखला (Number Series)
– न्याय-निर्णय (Syllogisms)
– निर्णय लेना (Decision-Making)
– दर्पण छवि (Mirror Images)
– सन्निहित आकृतियाँ (Embedded Figures)
– घन और पासा (Cubes & Dice)
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)– अनुपात (Ratios)
– प्रतिशत (Percentages)
– लाभ और हानि (Profit & Loss)
– समय और कार्य (Time & Work)
– औसत (Averages)
– चतुर्भुज (Quadrilaterals)
– त्रिकोणमितीय अनुपात (Trigonometric Ratios)
– रैखिक समीकरणों के ग्राफ़ (Graphs of Linear Equations)

BHU Junior Clerk Exam Pattern 2025

Topicsप्रश्नअंक
English Language2020
Logical Reasoning2020
Mathematical Ability2020
Relevant Subject4040
Grand Total100100

BHU Junior Clerk Vacancy Online Form 2025

BHU Junior Clerk Vacancy Online Form भरने के लिए उम्मीदवार को नीचे बताए गए सभी स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना होगा, तभी आप निश्चित तौर पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है :-

  • इच्छुक अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पार विज़िट करना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर Don’t have an account? (Sign-Up) के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे रेजिस्ट्रैशन करने के लिए उपयुक्त जानकारी मांगी जाएगी
  • रेजिस्ट्रैशन करने के बाद प्राप्त लॉगिन डीटेल (यूजर आइडी और पासवर्ड) के मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे
  • लॉगिन करते ही अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, फॉर्म मे सारी जानकारी को सावधानीपूर्वक सही – सही भरे और आगे बढ़े
  • सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करे
  • रंगीन फोटो और सफेद कागज पर हस्ताक्षर किया हुआ भी अपलोड करे
  • अब आप अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • शुल्क भुगतान की पुष्टि हो जाने के बाद फॉर्म को जांच करे और उसे सबमिट करे
  • सबसे अंतिम चरण मे प्राप्त रसीद को प्रिन्ट करके सुरक्षित रख लें ।

इसे भी जाने :- Bihar Panchayat Lekhpal Bharti 2025

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: महत्वपूर्ण लिंक

Download NotificationClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Official InstagramClick Here

निष्कर्ष

आज के इस लेख मे हमने BHU Junior Clerk Vacancy 2025 Syllabus के अलावा और भी दूसरे टोपिक पर विस्तार से चर्चा किया है जो की उम्मीदवारों को आवेदन करने मे मदद करेगा। यदि आपको लेख से प्राप्त जानकारी के आधार पर संतुष्टि मिली हो तो कृपया इसे अपने फ्रेंड सर्कल मे भी शेयर करे ताकि उन्हे भी BHU Junior Clerk Vacancy 2025 के तहत आवेदन करने मे मदद मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I’m Manish Kumar, a passionate full-time content creator and blogger at realsarkarijob.com. With 3+ years of experience in blogging and content creation, I specialize in delivering accurate and up-to-date information on Sarkari Jobs, Sarkari Results, Syllabus & Exam Patterns, Government Yojanas, Career News, and Exam Updates. My goal is to provide valuable insights and the latest updates to help aspirants stay informed and succeed in their careers.

Leave a Comment