BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 Syllabus: Bihar Public Service Commission (BPSC) के द्वारा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Section Officer ASO ) को लेकर शानदार भर्ती निकाला गया है जिसमे की सभी इच्छुक उम्मीदवार शामिल हो सकते है,
इस भर्ती मे कैंडीडेट को नियुक्त करने हेतु विज्ञापन संख्या 37/2025 के साथ अधिसूचना जारी कर दिया गया है, जिसमे की कुल 41 पदो का जिक्र किया गया है, बताते चले की ये पद सभी श्रेणी के अनुसार वर्गीकृत किया गया है । आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म जमा कर सकते है, इसके लिए आधिकारिक पोर्टल को लाइव कर दिया गया है
यदि आप BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 मे शामिल होना चाहते है और सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पर कार्यरत होना चाहते है तो ऐसे मे ये लेख आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है, क्योंकि इसमे भर्ती से सबंधित सभी जानकारी को विस्तार से वर्णन किया गया है ।
Contents
- 1 BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – संक्षिप्त जानकारी
- 2 BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – पदों का विवरण
- 3 BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – आवेदन शुल्क
- 4 BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
- 5 BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – आयु सीमा
- 6 BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – सैलरी
- 7 BPSC Assistant Section officer Bharti 2025 – शैक्षणिक योग्यता
- 8 BPSC Assistant Section officer Bharti 2025 – चयन प्रक्रिया
- 9 BPSC Assistant Section Officer Exam Pattern 2025
- 10 BPSC Assistant Section officer Bharti Online Form 2025
- 11 BPSC Assistant Section officer Bharti 2025 – महत्वपूर्ण लिंक
BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – संक्षिप्त जानकारी
संगठन | बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) |
---|---|
पद का नाम | सहायक अनुभाग पदाधिकारी (ASO) |
कुल पोस्ट | 41 |
विज्ञापन संख्या | 37/2025 |
लेख का प्रकार | नवीनतम नौकरियाँ |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 29 मई 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23 जून 2025 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन मोड |
सैलरी | पे लेवल-7 (₹44,900 – ₹1,42,400) |
ऑफिसियल पोर्टल | bpsc.bihar.gov.in |
BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – पदों का विवरण
जैसे की अब आपको पता है की इस भर्ती मे कुल 41 पद निर्धारित किए गए है, जो की सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है । जो उम्मीदवार जनरल श्रेणी से विलोम करते है उनके लिए 16 रिक्त पद, ईडब्लूएस के लिए 4 पद, इबीसी के लिए 9 पद, और बीसी के लिए 1 पद रखा गया है, जबकि एससी के लिए 9 पद तथा एसटी के लिए केवल 1 पद रखा गया है।
General | 16 |
EWS | 04 |
EBC | 09 |
BC | 01 |
BC-Female | 01 |
SC | 09 |
ST | 01 |
यह भी जाने :- Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Date
BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – आवेदन शुल्क
BPSC Assistant Section officer Vacancy के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को उनके श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा, सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क का वर्गीकरण किया गया है।
जो उम्मीदवार सामान्य, ओबीसी और एडबलुएस श्रेणी से विलोम करते है उनके लिए 600 रुपया परीक्षा शुल्क रखा गया है, जबकि अन्य श्रेणी जैसे की एससी, एसटी और PH के लिए 150 रुपया आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से करना होगा ।
- सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अन्य उम्मीदवार – 600/- रुपया
- एससी, एसटी, बिहार की महिला उम्मीदवार – 150/- रुपया
- दिव्यांग (PH) उम्मीदवा के लिए – 150/- रुपया
BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
इस नई भर्ती मे शामिल होने वाले उम्मीदवार को बताते चले की वर्तमान समय मे आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2025 से शुरू कर दी गई है, जबकि इसके लिए अधिसूचना प्रपत्र 22 मई 2025 को जारी किया गया था, आवेदन करने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थी लास्ट डेट 23 जून 2025 से पहले फॉर्म सबमिट कर दें । यहाँ जानना आवश्यक है की तय अंतिम तिथि के भीतर ही फॉर्म जमा करे बाद मे आवेदन फॉर्म स्वीकरण नहीं किया जाएगा ।
- आवेदन शुरू तिथि – 29 मई 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 जून 2025
- अधिसूचना जारी तिथि – 22 मई 2025
BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – आयु सीमा
BPSC Assistant Section officer Vacancy के अंतर्गत आवेदन करने हेतु उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना जरूरी है, जबकि अधिकतम उम्र श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया है ।
जनरल केटेगरी के महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष और पुरुष उम्मीदवार के लिए 37 वर्ष रखा गया है, जबकि BC, EBC केटेगरी के महिला एवं पुरुष दोनों कैंडीडेट के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखा गया है, वहीं एससी तथा एसटी श्रेणी के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष रखा गया है । उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर किया जाएगा ।
- न्यूनतम उम्र – 21 वर्ष
- अधिकतम उम्र – 42 वर्ष
BPSC Assistant Section officer Vacancy 2025 – सैलरी
इस भर्ती मे सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर अंतिम रूप से चयनित हुए उम्मीदवार को प्रतिमाह पे लेवल-7 के अनुसार ₹44,900 – ₹1,42,400 तक सैलरी दी जा सकती है ।
BPSC Assistant Section officer Bharti 2025 – शैक्षणिक योग्यता
इस नई वैकन्सी मे उम्मीदवार के चयन हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होना चाहिए, तभी इसमे आवेदन कर सकते है ।
यह भी जाने :- Bihar Special Teacher Bharti 2025
BPSC Assistant Section officer Bharti 2025 – चयन प्रक्रिया
BPSC Assistant Section officer Bharti मे सिलेक्शन हेतु उम्मीदवार को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देना होगा उसके बाद दूसरे चरण मे मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू तथा दस्तावेज जांच कारी जाएगी। यदि कैंडीडेट इन सभी परीक्षा मे उत्तीर्ण होते है तो उन्हे निश्चित तौर पर भर्ती मे सेलेक्ट किया जाएगा ।
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- इंटरव्यू
- दस्तावेज सत्यापन
BPSC Assistant Section Officer Exam Pattern 2025
बिहार लोक सेवा अयोग्य द्वारा आयोजित होने वाली इस भर्ती मे उम्मीदवार के चयन हेतु दो चरण मे परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसका विवरण इस प्रकार है :-
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) Pattern :-
- परीक्षा की अवधि – 2 घंटे 15 मिनट की होगी
- प्रश्न की संख्या – 150
- प्रश्न का प्रकार – वस्तुनिष्ठ प्रश्न
BPSC Assistant Section officer Bharti Online Form 2025
वे उम्मीदवार जो BPSC Assistant Section officer Bharti Online Form 2025 भरना चाहते है उन्हे नीचे बताए गए सभी ऑनलाइन स्टेप को सावधानीपूर्वक फॉलो करना अनिवार्य है :-
- कैंडीडेट को सबसे पहले बिहार लोक सेवा अयोग्य के आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करना होगा
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए ऑप्शन Apply Online for Assistant Section Officer (Advt. No. 37/2025) पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहां पर कुछ बुनियादी जानकारी जैसे की नाम, इमैल आइडी, मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करे और पंजीकरण पूरा करे
- पंजीकरण के बाद प्राप्त यूजर आइडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे
- उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को सही – सही भरे
- सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे की पहचान कार्ड, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि को निर्देशनुसार फॉर्मेट और साइज़ मे अपलोड करे
- उसके बाद आप अपने श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करे
- शुल्क भुगतान की पुष्टि होने के बाद फॉर्म को सबमिट करे
- सबसे अंतिम स्टेप मे प्राप्त हुई आवेदन रसीद को प्रिन्ट कर सुरक्षित रखे लें।
BPSC Assistant Section officer Bharti 2025 – महत्वपूर्ण लिंक
Download Notification | Click Here |
Direct Link To Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official WhatsApp Channel | Click Here |
Official Telegram Channel | Click Here |
Official Instagram | Click Here |