Dairy Farming Loan Yojana: आज के समय में अगर आप अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो Dairy Farming Loan Yojana आपके लिए सुनहरा मौका हो सकती है। यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए बनी है जो गाय-भैंस पालने का व्यवसाय करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण शुरुआत नहीं कर पा रहे।
सरकार ने देखा कि हमारे देश में दूध की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है, लेकिन छोटे किसान और गांव के लोग पैसों की तंगी के कारण डेरी का काम शुरू नहीं कर पा रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डेरी फार्मिंग लोन योजना की शुरुआत की गई है।
इस योजना के जरिए आप सिर्फ 2 गायों से अपना छोटा डेरी फार्म शुरू कर सकते हैं या फिर बड़ा प्लांट भी लगा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बहुत कम ब्याज पर लोन मिलता है और साथ में सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है।NABARD और अलग-अलग बैंकों के साथ मिलकर यह स्कीम चलाई जा रही है। अगर आप भी गांव में रहते हैं या शहर में हैं और डेरी का काम करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है।
Contents
- 1 Dairy Farming Loan Yojana
- 2 Dairy Farming Loan Yojana का उदेश्य क्या है
- 3 Dairy Farming Loan Yojana के लाभ जाने
- 4 Dairy Farming Loan Yojana के लिए आवश्यक पात्रता
- 5 Dairy Farming Loan Yojana के लिए अनिवार्य दस्तावेज
- 6 Dairy Farming Loan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया जाने
- 7 स्थिति (Status) चेक करें
- 8 FAQs – डेरी फार्मिंग लोन योजना
Dairy Farming Loan Yojana
डेरी फार्मिंग लोन योजना का मतलब यह है कि सरकार उन लोगों को कम ब्याज पर पैसा देती है जो गाय, भैंस, बकरी वगैरह पालकर दूध का धंधा करना चाहते हैं। इस स्कीम में आप बहुत छोटे लेवल से शुरुआत कर सकते हैं।मान लीजिए कि आपके पास सिर्फ दो गायें हैं, तो भी आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। और अगर आप बड़ा काम करना चाहते हैं तो 50 या उससे ज्यादा गायों का भी फार्म खोल सकते हैं।
इस लोन से आप सिर्फ गाय-भैंस ही नहीं खरीद सकते, बल्कि उनके रहने के लिए शेड भी बनवा सकते हैं, चारा खरीदने का इंतजाम कर सकते हैं, दूध निकालने की मशीन ले सकते हैं, और दूसरे जरूरी सामान भी खरीद सकते हैं।Dairy Farming Loan Yojana Online Apply करने की सुविधा भी है, यानी आप घर बैठे ही इंटरनेट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। बैंक वाले आपके घर आकर सब कुछ चेक करते हैं और फिर लोन पास कर देते हैं।
Dairy Farming Loan Yojana का उदेश्य क्या है
सरकार ने यह स्कीम क्यों शुरू की है, इसकी वजह समझना जरूरी है। पहली बात तो यह है कि गांवों में लोगों के पास काम की कमी है। खेती से जितनी कमाई होती है, वह पूरे साल के लिए काफी नहीं होती।
डेरी का काम ऐसा है कि इससे रोज पैसा आता है। गाय या भैंस रोज दूध देती है और आप उसे रोज बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इससे गांव के लोगों की हालत सुधरती है।
- दूसरी बात यह है कि हमारे देश में दूध की जरूरत बहुत तेजी से बढ़ रही है। शहरों में लोग अच्छा और साफ दूध चाहते हैं। अगर ज्यादा लोग डेरी का काम करेंगे, तो देश में दूध की कमी नहीं होगी।
- तीसरी वजह यह है कि सरकार चाहती है कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाए। सिर्फ खेती से यह मुमकिन नहीं है, इसलिए डेरी जैसे काम को बढ़ावा दिया जा रहा है।
- चौथी बात यह है कि जब गांव के लोगों के पास काम होगा, तो वे शहरों में मजदूरी करने नहीं जाएंगे। इससे गांव भी विकसित होंगे।
Dairy Farming Loan Yojana के लाभ जाने
इस योजना से आपको जो फायदे मिलते हैं, वे बहुत अच्छे हैं। सबसे पहली बात तो यह है कि इसमें ब्याज बहुत कम लगता है। आम तौर पर 4% से 7% के बीच में ब्याज लगता है, जो कि दूसरे लोन से काफी कम है।
लोन की रकम भी अच्छी-खासी मिल जाती है। आप 50 हजार रुपए से शुरू करके 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा प्रोजेक्ट करना चाहते हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार सब्सिडी भी देती है। मतलब यह कि आपको पूरा लोन वापस नहीं करना पड़ता। 25% से 35% तक सब्सिडी मिल जाती है। अगर आप SC/ST कैटेगरी से हैं या महिला हैं, तो और भी ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है।
लोन वापस करने के लिए 5 से 10 साल का समय मिलता है। इससे आपको हर महीने ज्यादा EMI नहीं देनी पड़ती और आराम से लोन चुका सकते हैं।इस स्कीम में सिर्फ पैसा ही नहीं मिलता, बल्कि मुफ्त में ट्रेनिंग भी दी जाती है। आपको सिखाया जाता है कि गायों की देखभाल कैसे करनी है, उन्हें क्या खिलाना है, बीमार होने पर क्या करना है, वगैरह।
Dairy Farming Loan Yojana के लिए आवश्यक पात्रता
अब सवाल यह आता है कि यह लोन कौन ले सकता है। सबसे पहली शर्त तो यह है कि आप भारत के नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए। अगर आप किसान हैं, पशुपालक हैं, या कोई छोटा व्यापारी हैं, तो यह लोन ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कृषि की पढ़ाई कर चुके हैं या करने वाले हैं, तो भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सेल्फ हेल्प ग्रुप्स और गैर सरकारी संस्थाएं भी इस स्कीम का फायदा उठा सकती हैं। बस यह ध्यान रखना होगा कि आपका मकसद वाकई में डेरी का काम शुरू करना हो।आपके पास थोड़ा बहुत अनुभव होना चाहिए या फिर आप ट्रेनिंग लेने को तैयार होने चाहिए। अगर आप बिल्कुल नए हैं, तो पहले सरकार की तरफ से मुफ्त ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी।
आपकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। इससे ज्यादा कमाने वाले इस स्कीम के लिए qualify नहीं करते।डेरी फार्म खोलने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए। यह जमीन आपकी अपनी हो या फिर लीज पर ली हुई हो, दोनों ही चलता है। बस यह पक्का होना चाहिए कि वहां गायों को रखा जा सकता है।
Dairy Farming Loan Yojana के लिए अनिवार्य दस्तावेज
अगर आप डेरी फार्मिंग लोन योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ जरूरी कागजात होने चाहिए।
सबसे पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है। इसके बिना आप कोई भी लोन नहीं ले सकते। वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस भी पहचान के लिए चाहिए।
निवास प्रमाण पत्र के लिए आप राशन कार्ड, बिजली का बिल, या कोई और सरकारी दस्तावेज दिखा सकते हैं। आय प्रमाण पत्र या पिछले साल की इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी भी लगेगी।बैंक की पासबुक और पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट जरूरी है। अगर आप SC/ST/OBC कैटेगरी से हैं, तो जाति प्रमाण पत्र भी लगाना होगा।
जमीन के कागजात जैसे कि खसरा, खतौनी, या लीज एग्रीमेंट की कॉपी भी चाहिए। प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करनी पड़ेगी जिसमें बताना होगा कि आप कितने पशु रखेंगे, कितना खर्च आएगा, और कितनी कमाई होगी।पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर भी जरूरी है। अगर आपने कोई ट्रेनिंग ली है, तो उसका सर्टिफिकेट भी लगा सकते हैं।
Dairy Farming Loan Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया जाने
Dairy Farming Loan Yojana Online Apply करना बहुत आसान है। आपको ज्यादा भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं है।
- सबसे पहले NABARD की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर अपने नजदीकी बैंक में जा सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर “डेरी लोन स्कीम” का ऑप्शन ढूंढना होगा।
- पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो नया अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालना होगा। OTP आएगा, उसे डालकर verify कर देना है।
- इसके बाद लॉगिन करके फॉर्म भरना शुरू करना है। फॉर्म में अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी है। गलत जानकारी देने से लोन रिजेक्ट हो सकता है।
- सभी दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। फोटो और documents clear होने चाहिए, वरना बैंक वाले वापस कर देंगे।
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट सबसे important होती है। इसमें detail से बताना होता है कि आप कितने पशु रखेंगे, कितना investment करेंगे, महीने की कितनी कमाई होगी, और कितने time में लोन वापस कर देंगे।
- सब कुछ भर देने के बाद फॉर्म को submit कर देना है। आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, उसे संभालकर रखना है।
स्थिति (Status) चेक करें
अपने आवेदन का status check करना भी जरूरी होता है ताकि पता चले कि क्या हो रहा है।
- जिस वेबसाइट से आपने अप्लाई किया था, वहीं पर “Track Application” या “Check Status” का option होता है। अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर status देख सकते हैं।
- आपके मोबाइल पर भी SMS आते रहेंगे जिसमें बताया जाएगा कि आपका केस कहां तक पहुंचा है। बैंक से भी कॉल करके पूछ सकते हैं।
- आमतौर पर 15-20 दिन में बैंक की तरफ से contact आ जाता है। वे आपसे documents verify करते हैं और फिर field officer आपके farm की जगह देखने आता है।
- सब कुछ ठीक रहा तो 45-60 दिन में लोन approve हो जाता है और पैसा account में आ जाता है।
FAQs – डेरी फार्मिंग लोन योजना
प्रश्न 1: डेरी फार्मिंग लोन योजना में कम से कम कितना लोन मिलता है?
जवाब: इस स्कीम में आप minimum 50 हजार रुपए से शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ 2 गायें रखना चाहते हैं तो भी लगभग 2-3 लाख का लोन मिल जाता है। ज्यादा से ज्यादा 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
प्रश्न 2: क्या महिलाओं को इस योजना में कोई extra benefit मिलता है?
जवाब: हां बिल्कुल! महिला entrepreneurs को normal 25% की जगह 35% तक subsidy मिल सकती है। इसके अलावा interest rate भी थोड़ा कम हो जाता है। सरकार महिलाओं को इस field में आने के लिए ज्यादा encourage कर रही है।
प्रश्न 3: अगर मुझे गाय-भैंस पालने का experience नहीं है तो क्या करूं?
जवाब: कोई tension नहीं है! सरकार free में training भी देती है। कृषि विज्ञान केंद्र या animal husbandry department से contact करके training ले सकते हैं। Training के बाद certificate मिल जाता है और फिर आसानी से लोन मिल जाता है।
प्रश्न 4: EMI कितनी भरनी पड़ेगी हर महीने?
जवाब: यह depend करता है कि आपने कितना लोान लिया है। अगर 3 लाख का लोान 7 साल के लिए लिया है तो लगभग 4500-5500 रुपए monthly EMI होगी। Subsidy के बाद यह amount और भी कम हो जाती है। आप calculator से exact amount निकाल सकते हैं।
प्रश्न 5: क्या बिना जमीन के भी यह लोन मिल सकता है?
जवाब: Direct तो जमीन चाहिए ही होगी क्योंकि गायों को कहीं तो रखना है। लेकिन आपकी own land होना जरूरी नहीं, lease पर भी चलेगा। बस proper agreement होना चाहिए कम से कम 7-10 साल के लिए। Government land पर भी कई states में permission मिल जाती है।