Gaura Devi Kanya Dhan Yojana ke Madhyam se Kitni Arthik Sahayata Pradan ki Jaati Hai- साथियो उत्तराखंड सरकार द्वारा गरीब परिवार मे बेटी ओ जन्म लेने पर उन्हे वित्तीय सहायता दी जाती है, ये राशि शुरुआती मे 11000 रुपया होता है, जबकि इसके अतिरिक्त 51000 रुपया और दिए जाते है,
बताते चले की बेटियों को बाल विवाह से बचाने और उन्हे साक्षर बनाने हेतु आर्थिक रूप से ग्रसित परिवार को इसके जरिए पैसे दिया जाते है, ताकि उनका विकाश निश्चित दिशा मे हो सके ।
राज्य के कई गरीब परिवार ऐसे है जो जो अपनी बेटियों के लिए उचित शिक्षा नहीं दे पाते है, आर्थिक तंगी के कारण वे शिक्षा से दूर रहे है और बाद मे सुनहरा भविष्य के रचना नहीं कर पाते है,
ऐसे ये अब सभी गरीब परिवार इस योजना से जुड़कर इसका लाभ उठ सकते है और 86000 रुपया तक का लाभ उठा सकते है, हाँ चौकीय मत आगे बताने वाले है की आप Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के माध्यम से 75000 रुपया कैसे प्राप्त कर सकते है ।
यदि आपके घर मे बेटी का जन्म हुआ है तो देर मत कीजिए और इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ उठाईए, आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हम योजना से जुड़ी सभी जानकारी के साथ ये भी जानेंगे की Gaura Devi Kanya Dhan Yojana ke Madhyam se Kitni Arthik Sahayata Pradan ki Jaati Hai, कृपया इस लेख को पूरा अंत तक पढे ।
Contents
- 1 Gaura Devi Kanya Dhan Yojana overview
- 2 Gaura Devi Kanya Dhan Yojana
- 3 गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ जाने
- 4 गौरा देवी कन्या धन योजना के मुख्य पात्र कौन है
- 5 गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- 6 Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Process जाने
- 7 Gaura Devi Kanya Dhan Yojana official Website
- 8 महत्वपूर्ण लिंक
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana overview
आर्टिकल का नाम | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2025 |
आर्टिकल का प्रकार | नवीनतम लेख |
योजना का नाम | गौरा देवी कन्या धन योजना |
राज्य | उत्तराखंड |
भुगतान राशि | 86000 तक |
भुगतान माध्यम | DBT द्वारा |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana
गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है – गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा बालिका छात्र के हित मे की जाने वाली एक पहल है, जिसके जरिए गरीब परिवार मे जन्म लेने वाले बेटियों के जीवन को सार्थक बनाना है, बात दें की इस योजन के तहत 86000 हजार रुपये तक लाभार्थी को दिया जाता है।
उत्तराखंड के गरीब परिवार मे जन्म लेने वाली बेटियों के माता व पिता को जन्म के समय 11000 हजार दिए जाते है ताकि उनकी आर्थिक मदद हो सके, उसके बाद जब वो लाड़की 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो जाती है तो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 51000 हजार दिया जाता है,
लेकिन यहाँ पर ये जानना आवश्यक है की ये 51000 हजार की नगद राशि बेटियों के नाम से बैंक मे 5 वर्षों के लिए फिक्स डिपॉजिट किया जाता है, जो की 5 सालों बाद बढ़कर 75000 हजार तक हो जाते है, और कुछ इस तरह आप 86 हजार रुपए (11 हजार बेटी के माता-पिता को + 75 हजार बेटी को) तक की लाभ ले सकते है
यह भी जाने :- 2100 रुपया दिया जाएगा Gogo Didi Yojana के तहत
गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ जाने
‘’उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना’’ की लाभ की बात करे तो वास्तविक मे इसका लाभ अनेक है, जो की आप इस प्रकार समझ सकते है :-
- सबसे बड़ी लाभ तो ये है की गरीब परिवार मे जन्म लेने वाली बेटी को उच्च शिक्षा के लिए पैसे दिया जाते है, ताकि भविष्य बेहतर हो सके
- आर्थिक मजूरी के कारण जिन लड़कियों को निरक्षर रखा जाता है उन्हे इसके जरिए साक्षर किया जा रहा है
- कम उम्र मे होनेवाली शादी बचाकर बेटियों को शिक्षित इस योजना के माध्यम से किया जा रहा है ।
- Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के मदद से गरीब परिवार मे बेटियों हो होने वाली बाधा को हटाया जा रहा है
- वास्तव मे बेटी के जन्म होने पर 11000रुपये माता व पिता के खाते मे भेजे जाते है, ताकि वे आसानी से जरूरतों को पूरा का सके ।
गौरा देवी कन्या धन योजना के मुख्य पात्र कौन है
जैसे की अब आपको पता हाई की इस योजना का लाभ उत्तराखंड सरकार द्वारा सभी परिवारों को नहीं दिया जाता है, इसका लाभ केवल उन्ही परिवारों मे जन्म लेने वाली बेटियों के लिए दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रस्त होते है, इसके लिए विभाग द्वारा कुछ मापदंड निर्धारित किए गए है, जिसे की सभी लाभार्थी को जानना आवश्यक है :-
लाभार्थी को उत्तराखंड के मूल निवासी होना अनिवार्य है
- बेटियों का उम्र 25 वर्ष से कम होना जरूरी है
- इस योजना के माध्यम से दिए जाने वाली लाभ के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के परिवार आवेदन कर सकते है
- Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिए ग्रामीण परिवार के लिए वार्षिक आय 15000 रुपया जबकि शहरी क्षेत्र के लिए वार्षिक आय 21000 रुपया रखा गया है
- योजना मे आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के घर मे कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी के पद पर नहीं होना चाहिए
- परिवार मे कोई भी चार पहिये वहाँ जैसे की ट्रैक्टर आदि नहीं होना चाहिए
गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
यदि आप इस योजना के तहत दिए जाने राशि प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आवेदन करना होगा, और आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास ये दस्तावेज होना जरूरी है, जो की इस प्रकार है :-
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- वोटर आर्डडी कार्ड
- परिवार रजिस्टर की नकल
- अविवाहित प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान से सत्यापित
- पीडीआर फॉर्म (हस्ताक्षर किया हुआ) PDR
- हाई स्कूल प्रमाण पत्र एवं माक्सर्शीट
- रोल नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटों
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Process जाने
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Online Apply करने हेतु नीचे बताए गए सभी स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना अनिवार्य है :-
- सबसे पहले उम्मीदवार को ‘’उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना’’ के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
- उसके बाद होम पेज पर विद्यार्थी खंड वाले सेक्सन मे जाकर आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसे डाउनलोड करे और प्रिन्ट कर लें।
- फिर उस फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, पता, वार्षिक आय आदि को सही – सही भरे
- सारे मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज के छायाप्रति फॉर्म के साथ संलग्न करे
- फिर उस आवेदन फॉर्म और दस्तावेज को स्कूल के प्रधानाघ्यापक के पास, प्रींशपल के पास या फिर अपने विकासखंड कार्यालय में अधिकारी के पास जमा कर दें।
जमा करने पर आपकी सत्यता की जांच की जाएगी, और यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही होगी, और अआप इसका वास्तविक पात्र होंगे तो Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत दिए जाने वाली लाभ जरूर मिलेगा ।
इसे भी जरूर पढे :- Subhadra Yojana Online Apply करे
Gaura Devi Kanya Dhan Yojana official Website
गौरा देवी कन्या धन योजना का ऑफिसियल वेबसाईट http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx है, जिसपर आप आवेदन कर सकते है, इसके साथ ही सभी जानकारी को हासिल कर सकते है ।