Income Tax Recruitment 2025 Syllabus: MTS, Tax Assistant, and Steno Vacancies, Apply Online for 56 Posts

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Income Tax Recruitment 2025 Syllabus: आयकर विभाग, हैदराबाद द्धारा Income Tax Recruitment 2025 के तहत स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत बम्पर भर्ती पेश किया गया है, जिसमे कुल 56 रिक्त पद निर्धारित किए गए है। आपकी जानकारी के लिए बताते चले की यह भर्ती स्पोर्ट्स पर्सन के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमे महिला व पुरुष अभ्यर्थी आवेदन करे सकते है ।

यदि तो आप खिलाड़ी है और आयकर विभाग मे नौकरी करना चाहते है तो ऐसे मे ये भर्ती आपके लिए नौकरी देने का नया अवसर लेकर आया है। आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है ।

Income Tax Vacancy 2025 के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस लेख मे दी गई सभी जानकारी को अवश्य पढ़ना चाहिए, क्योंकि इसमे पात्रता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, कार्यक्रम और महत्वपूर्ण तिथियाँ आदि के बारे मे विस्तार से बताया गया है ।

Income Tax Recruitment 2025: संक्षिप्त जानकारी

विवरणजानकारी
विभाग का नामआयकर विभाग, हैदराबाद
आवेदन करने के लिए योग्यसभी भारतीय
पद का नामVarious Posts
पदो की संख्या56 रिक्तियां
आवेदन का मोडऑनलाइन
शुल्क विवरणशून्य (0 रु /-)
ऑनलाइन अप्लाई शुरू तिथि15 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि5 अप्रैल 2025
विस्तृत जानकारीकृपया लेख को पूरा पढ़ें

Income Tax Recruitment 2025: पदों का विवरण

आयकर विभाग, हैदराबाद द्धारा निकाली गई इस भर्ती मे कुल रिक्त पदो की संख्या 54 रखी गई है, जिसका आवंटन पदो के आधार पर किया गया है । स्टेनोग्राफर ग्रेड – II पद को लेकर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 2 रिक्तियां रखी गई है, जबकि टैक्स असिस्टेंट पद के लिए 28 रिक्तियां और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 26 रिक्तियां निर्धारित की गई है । इन सभी पदो पर महिला व पुरुष दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, आवेदन के पश्चात उन्हे विभिन्न पदो पर नियुक्त किया जाएगा ।

यह भी जाने :- Bihar Panchayat Lekhpal Bharti 2025

Income Tax Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

Income Tax Recruitment Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों से किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा, आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल मुफ़्त रखी गई है । आवेदक चाहे तो डायरेक्ट आधिकारिक पोर्टल पार एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते है बिना किसी आवेदन शुल्क की ।

  • UR / OBC / SC / ST/ सभी महिला उम्मीदवार – ₹00/- शुल्क

Income Tax Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

आयकर विभाग के विभिन्न पदो को लेकर वर्तमान समय मे आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2025 तक की जाएगी । हाल ही आवेदन शुरू होने के वजह से काफी अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म सबमिट नहीं किए है ऐसे मे उन्हे ये जानना चाहिए की 15 मार्च 2025 से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि से पहले ही एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें, बाद मे फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है ।

Income Tax Recruitment 2025: आयु सीमा

Income Tax Department Vacancy 2025 के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है जबकि अधिकतम उम्र 27 वर्ष तक हो सकता है । स्टेनोग्राफर ग्रेड – II और टैक्स असिस्टेंट का अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित किया गया है जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए अधिकतम उम्र 25 वर्ष तक हो सकता है ।

सरकारी नियमों के अनुसार कुछ विशेष श्रेणी जैसे की आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को आयु सीमा मे कुछ छूट दी जा सकती है इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढे ।

  • न्यूनतम उम्र सभी पद के लिए – 21 वर्ष
  • अधिकतम उम्र स्टेनोग्राफर ग्रेड – II और टैक्स असिस्टेंट पद के लिए – 27 वर्ष
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए अधिकतम उम्र – 25 वर्ष

Income Tax Department Vacancy 2025: सैलरी

आयकर विभाग के विभिन्न पदो के सैलरी की बात करे तो सभी पदो के लिए वेतन अलग – अलग निर्धारित किया गया है। टैक्स असिस्टेंट को वेतन लेवल 4 के अनुसार प्रतिमाह ₹25,500 – ₹81,100/- दिया जा सकता है, जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए ₹18,000 – ₹56,900 लेवल 1 के अनुसार दिया जाएगा । जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर ग्रेड – II पद पर नियोजित किए जाएंगे उन्हे वेतन लेवल 4 के अनुसार प्रतिमाह ₹25,500 – ₹81,100 के बीच दिया जाएगा

  • टैक्स असिस्टेंट – RS. 25,500 –RS. 81,100/-
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ – RS. 18,000 –RS. 56,900/-
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड – II – RS. 25,500 – RS. 81,100/-

Income Tax Department Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

  • टैक्स असिस्टेंट – इस पद पर नियुक्त होने के लिए खिलाड़ी उम्मीदवार को खेल के साथ – साथ किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त विश्व विधालय से स्नातक किए हुए होना अनिवार्य है ।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – यदि उम्मीदवार मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए नियुक्त होना चाहते है तो उन्हे मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हुए होना चाहिए
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड – II :- इसके लिए अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट (10+2) पास होना अनिवार्य है, इसके साथ

इसे भी जाने :- Rajasthan School Peon Vacancy 2025

Income Tax Department Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

  • शॉर्टलिस्ट: सभी आवेदकों को सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
  • टाइपिंग टेस्ट: टायपिंग टेस्ट केवल उन्ही उमीदवारों को देना होगा जो टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आवेदन किए होंगे ।
  • स्टेनोग्राफी परीक्षा: स्टेनोग्राफर पद के लिए अभ्यर्थी को स्टेनोग्राफी परीक्षा मे उत्तीर्ण होना होगा ।
  • दस्तावेज़ सत्यापन: सभी उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यपान के लिए बुलाया जाएगा
  • मेडिकल टेस्ट: सबसे अंतिम चरण मे अभ्यर्थी को मेडिकल टेस्ट देना होगा

Income Tax Recruitment 2025 Syllabus

Income Tax Recruitment 2025 Syllabus की बात करे तो आपको बताते चले की परीक्षा मे रीजनिंग, संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, उन्नत लेखांकन और संबद्ध कानून आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे, सारे टोपिक के अनुसार विस्तृत जानकारी नीचे सारणी मे बताई गई हाई :-

CategoryTopics
रीजनिंग (Reasoning)1. शब्दों का तार्किक क्रम (Logical Sequence of Words)
2. दृश्य स्मृति (Visual Memory)
3. समस्या समाधान (Problem Solving)
4. आकृति वर्गीकरण (Figure Classification)
5. वर्णमाला श्रृंखला (Alphabet Series)
6. विश्लेषण (Analysis)
7. निर्णय (Judgment)
8. निर्णय लेना (Decision Making)
9. गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
10. संख्या रैंकिंग (Number Ranking)
11. संख्या श्रृंखला (Number Series)
12. विभेदक अवलोकन (Discriminating Observation)
13. अंकगणितीय गणना (Arithmetical Computation)
14. सादृश्य (Analogy)
15. कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
16. संबंध संकल्पन (Relationship Concepts)
17. मौखिक और आकृति वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
18. अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)
19. अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude)1. संख्या प्रणाली (Number System)
2. सरलीकरण (Simplification)
3. प्रतिशत (Percentages)
4. संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between Numbers)
5. दशमलव और भिन्न (Decimal & Fractions)
6. लाभ और हानि (Profit and Loss)
7. छूट (Discounts)
8. मूल अंकगणितीय संक्रियाएं (Fundamental Arithmetical Operations)
9. अनुपात और समय (Ratio and Time)
10. साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
11. औसत (Averages)
12. पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
13. महत्तम समापवर्तक (HCF) और लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) (HCF & LCM)
14. तालिकाओं और ग्राफ़ का उपयोग (Use of Tables and Graphs)
15. क्षेत्रमिति (Mensuration)
16. समय और कार्य (Time and Work)
17. समय और दूरी (Time and Distance)
18. डेटा व्याख्या (Data Interpretation)
अंग्रेजी (English)1. क्रिया (Verb)
2. क्रिया विशेषण (Adverb)
3. लेख (Articles)
4. व्याकरण (Grammar)
5. कर्ता-क्रिया सहमति (Subject-Verb Agreement)
6. काल (Tenses)
7. रिक्त स्थान भरना (Fill in the Blanks)
8. त्रुटि सुधार (Error Correction)
9. बोध (Comprehension)
10. वाक्य पुनर्व्यवस्थापन (Sentence Rearrangement)
11. शब्दावली (Vocabulary)
12. समानार्थी (Synonyms)
13. अपठित गद्यांश (Unseen Passages)
14. मुहावरे और वाक्यांश (Idioms & Phrases)
15. विलोम (Antonyms)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)1. भारतीय संविधान (Indian Constitution)
2. पुस्तकें (Books)
3. इतिहास (History)
4. संस्कृति (Culture)
5. संक्षिप्त रूप (Abbreviations)
6. महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)
7. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (Current Affairs – National & International)
8. वर्तमान घटनाएं (Current Events)
9. भूगोल (Geography)
10. आर्थिक परिदृश्य (Economic Scene)
11. खेल और खेल (Sports and Games)
12. सामान्य राजनीति (General Politics)
13. पुस्तकें और लेखक (Books and Authors)
14. पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors)
15. आर्थिक परिदृश्य (Economic Scene)
16. विज्ञान – आविष्कार और खोज (Science – Inventions & Discoveries)
17. महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार (Important Financial & Economic News)
उन्नत लेखांकन (Advance Accountancy)1. लेखा चक्र और अंतिम खातों की तैयारी (Accounting Cycle & Preparation of Final Accounts)
2. मूल्यह्रास खाते (Depreciation Accounts) (सीधी रेखा पद्धति और लिखित मूल्य पद्धति) (Straight-line Method and Written Down Method)
3. ICAI द्वारा जारी लेखा मानक (Accounting Standards issued by ICAI)
4. कंपनी खाते (Company Accounts)
5. साझेदारी खाता (Partnership Account)
6. किराया खरीद कंसाइनमेंट खाते (Hire Purchase Consignment Accounts)
7. संयुक्त उद्यम खाते (Joint Venture Accounts)
8. विभागीय या शाखा खाते (Departmental or Branch Accounts)
9. अवशोषण, विलय और पुनर्निर्माण की मूल बातें (Basics of Absorption, Amalgamation, and Reconstruction)
संबद्ध कानून (Allied Laws)1. भारतीय अनुबंध अधिनियम (Indian Contract Act)
2. संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम (Transfer of Property Act)
3. हिंदू कानून (Hindu Law)
4. कंपनी अधिनियम (Companies Act)
5. भारतीय साझेदारी अधिनियम, 1932 (Indian Partnership Act, 1932)
6. सिविल प्रक्रिया संहिता (Civil Procedure Code)
7. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (Information Technology Act, 2000)
8. सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act)

Income Tax Recruitment Online Form 2025

Income Tax Recruitment 2025 Apply Online करने के लिए सभी उम्मीदवार को नीचे बताए गए स्टेप को सावधानीपूर्वक फॉलो करना अनिवार्य है, तभी आप आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर पाएंगे, सारे ऑनलाइन प्रमुख स्टेप इस प्रकार है :-

  • उम्मीदवार को Income Tax Recruitment Online Form 2025 भरने के लिए आधिकारिक पोर्टल incometaxindia.gov.in पर विज़िट करना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर “Recruitment of Meritorious Sports Person 2025” को खोजकर “CLICK HERE TO APPLY” ऑप्शन पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जहां पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म मे मांगी गई साधारण जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि को सही से भरे
  • विवरण को भरने के बाद पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करे
  • सबमिट करते ही पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, जिसके तुरंत बाद आपको यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त होगा
  • यूजर आइडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, मांगी गई सभी जानकारी को सही – सही भरे
  • सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करे
  • आप अपने श्रेणी के अनुसार निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • शुल्क भुगतान की पुष्टि होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करे
  • सबसे अंतिम मे आपको आवेदन रसीद प्राप्त होगा, जिसे प्रिन्ट कर सुरक्षित रख लें।

Income Tax Recruitment 2025: महत्वपूर्ण लिंक

Download NotificationClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Official InstagramClick Here

सारांश

इस महत्वपूर्ण लेख मे हमने Income Tax Recruitment 2025 Syllabus सहित अनु सभी जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया है जो की सभी इच्छुक उम्मीदवार के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। यदि आपको मेरे द्वारा बताए गए सभी जानकारी समझ आई तो तो कृपया अपनी राय जरूर दे और हमारी हौसला बढ़ाने मे मदद करे। हम आपकी सफलता की कामना करते है । धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I’m Manish Kumar, a passionate full-time content creator and blogger at realsarkarijob.com. With 3+ years of experience in blogging and content creation, I specialize in delivering accurate and up-to-date information on Sarkari Jobs, Sarkari Results, Syllabus & Exam Patterns, Government Yojanas, Career News, and Exam Updates. My goal is to provide valuable insights and the latest updates to help aspirants stay informed and succeed in their careers.

Leave a Comment