KGMU Nursing Officer Exam Pattern 2025 Syllabus: लखनऊ यूनिवर्सिटी किंग जॉर्ज द्वारा उम्मीदवारों को नौकरी देने हेतु शानदार भर्ती लाई गई है, ये भर्ती 733 रिक्त पद पर आयोजित की जा रही है । वैकन्सी मे उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए आधिकारिक सूचना ऑफिसियल वेबसाईट पर पब्लिश कर दी गई है, जिसमे नर्सींग ऑफिसर पद का उल्लेख किया गया है,
बताते चले की इस भर्ती मे शामिल होने वाले उम्मीदवार को मेडिकल क्षेत्र मे कार्य करने का अवसर दिया जा रहा है । वे सभी उम्मीदवार जो इस नई भर्ती मे नर्सींग पोस्ट पर नियुक्त होने की इच्छा रखते है उन्हे ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा, अप्लाई के लिए आधिकारिक विंडो को ओपन कर दिया गया है ।
यदि तो आप मेडिकल क्षेत्र मे कार्यरत होना चाहते है तो ये भर्ती आपके लिए शानदार अवसर हो सकता है, भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की योग्यता / पात्रता / आयु सीमा / वेतन / KGMU Nursing Officer Exam Pattern 2025 Syllabus आदि के बारे मे विस्तार से बताया गया है, जो की योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन अप्लाई करने मे मदद मिलेगा ।
Contents
- 1 KGMU Nursing Officer Bharti 2025 – संक्षिप्त जानकारी
- 2 KGMU Nursing Officer Bharti 2025 – पदों का विवरण
- 3 KGMU Nursing Officer Bharti 2025 – आवेदन शुल्क
- 4 KGMU Nursing Officer Bharti 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
- 5 KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – आयु सीमा
- 6 KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – सैलरी
- 7 KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – शैक्षणिक योग्यता
- 8 KGMU Nursing Officer Exam Pattern 2025 Syllabus
- 9 KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – चयन प्रक्रिया
- 10 KGMU Nursing Officer Recruitment Online Form 2025
- 11 KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण लिंक
KGMU Nursing Officer Bharti 2025 – संक्षिप्त जानकारी
विवरण | जानकारी |
---|---|
संगठन | किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) |
पद का नाम | नर्सिंग ऑफिसर |
कुल रिक्त पद | 733 पोस्ट |
आवेदन करने का माध्यम | ऑनलाइन मोड |
नौकरी स्थान | लखनऊ, उत्तर प्रदेश |
आधिकारिक वेबसाइट | www.kgmu.org |
शुल्क जमा की अंतिम तिथि | 7 मई 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14 मई 2025 |
KGMU Nursing Officer Bharti 2025 – पदों का विवरण
उम्मीदवार के लिए भर्ती मे श्रेणी के अनुसार पदो की संख्या का निर्धारण किया गया है, जो उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से विलोम करते है उनके लिए 264 पद सुनिश्चित किया गया है है, जबकि अन्य श्रेणी ओबीसी के लिए 164 पद, ईडब्लूएस के लिए 60 पद, एससी के लिए 126 पद और एसटी के लिए 12 पद निर्धारित किया गया है । इसके अतिरिक बैकलॉग रिक्तियां भी शमिल किया गया है, जिसे आप सारणी मे देख सकते है :-
श्रेणी | सामान्य रिक्तियाँ | बैकलॉग रिक्तियाँ | कुल रिक्तियाँ |
---|---|---|---|
जनरल | 264 | – | 264 |
ओबीसी | 164 | 4 | 168 |
ईडब्लूएस | 60 | – | 60 |
एससी | 126 | 78 | 204 |
एसटी | 12 | 25 | 37 |
कुल | 626 | 107 | 733 |
बम्पर भर्ती – MPPSC Food Safety Officer (FSO) Vacancy 2025
KGMU Nursing Officer Bharti 2025 – आवेदन शुल्क
KGMU Nursing Officer Bharti मे भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार को उनके श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी GEN/OBC/EWS श्रेणी के अंतर्गत आते है तो उन्हे ₹2360 परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/PwD श्रेणी के अभ्यर्थी को ₹1416 आवेदन शुल्क देना होगा । बताते चले की शुल्क भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, सभी उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI उआ अन्य पेमेंट माध्यम से शुल्क राशि का भुगतान करना होगा ।
- GEN/OBC/EWS – ₹2360
- SC/ST/PwD – ₹1416
KGMU Nursing Officer Bharti 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
इस वैकन्सी के लिए आवेदन पप्रक्रिया शुरू कर दी गई है, सभी उम्मीदवार 14 मई 2025 तक फॉर्म सबमिट कर सकते है । भर्ती से जुड़ी आधिकारिक सूचना प्रपत्र 1 अप्रैल 2025 को पब्लिश कर दिया गया था, जिसमे नर्सींग पदो पर अभ्यर्थी को नियुक्त करने का जिक्र किया गया है ।
हाल ही आवेदन शुरू होने के वजह से ढेरों उम्मीदवार अभी तक फॉर्म सबमिट नहीं कर पाए है ऐसे मे यदि आप भी अभी तक फॉर्म जमा नहीं कर पाए है तो लेख से जानकारी प्राप्त करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें, इसके लिए पोर्टल को लाइव कर दिया गया है। सभी उम्मीदवार ये सुनिश्चित करे की उनका आवेदन तय अंतिम तिथि के भीतर ही हो क्योंकि बाद मे आवेदन रद्द किया जा सकता है ।
- नोटिफिकेशन जारी – 1 अप्रैल 2025
- आवेदन शुरू तिथि – जल्द ही
- अंतिम तिथि – 14 मई 2025
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – आयु सीमा
KGMU Nursing Officer Recruitment के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है, जबकि अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक हो सकता है, बताते चले की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर किया जाएगा। आयु सीमा मे छूट की बात करे तो सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उम्र मे छूट दी जा सकती है, इसके लिए आधिकारिक सूचना जरूर पढे ।
- न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
- उम्र की गणना – 1 जनवरी 2025
खुशखबरी – Rajasthan CHO Vacancy 2025
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – सैलरी
इस वैकन्सी मे नियुक्त हुए उम्मीदवार को शुरुआती वेतन ₹44,900 प्रतिमाह दी जाएगी, उसके बाद प्रमोशन के बाद यह सैलरी ₹1,42,400/- प्रतिमाह तक हो सकती है, अधिक जानकारी के लिए सूचना पढे ।
- पद का नाम – नर्सींग अधिकारी (N.O)
- सैलरी – ₹44,900 to ₹1,42,400/- प्रतिमाह
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – शैक्षणिक योग्यता
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को नियुक्ति के लिए B.SC नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग किए हुए होना अनिवार्य है, इसके साथ GNM डिप्लोमा मे 2 वर्ष के अनुभव होना चाहिए । यदि उम्मीदवार इन सभी शैक्षणिक शर्ते पूरा करते है तो वे निश्चित ही इस वैकन्सी के लिए अवल उम्मीदवार हैं ।
• बी.एससी नर्सिंग अथवा
• पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग अथवा
• GNM डिप्लोमा (2 वर्ष के अनुभव के साथ)
KGMU Nursing Officer Exam Pattern 2025 Syllabus
सभी उम्मीदवार जिन्हे मेडिकल क्षेत्र मे कार्य करना है वे इस वैकन्सी के लिए तैयारी कर सकते है, इसके लिए KGMU Nursing Officer Exam Pattern 2025 Syllabus के बारे मे अवश्य जानना चाहिए, जो की इस प्रकार है :-
सब्जेक्ट | प्रश्नों की संख्या |
---|---|
Nursing | 60 |
General Knowledge | 10 |
General English | 10 |
Reasoning | 10 |
Quantitative Aptitude | 10 |
कुल योग | 100 |
- परीक्षा की अवधि – 2 घंटे होगा
- प्रश्नों की संख्या – 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे
- टोटल अंक – 100
- नकरात्मक अंकन – ग़लत उत्तर होने पर 1/3 की कटौती की जाएगी।
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए पासींग मार्क्स 50% निर्धारित किया गया है
- एससी / एसटी के लिए पासींग मार्क्स – 45% रखा गया है ।
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – चयन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार को नर्सींग ऑफिसर पोस्ट पर नियुक्त होने के लिए कई प्रमुख चरण को फॉलो करना होगा, जो की इस प्रकार है :-
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
KGMU Nursing Officer Recruitment Online Form 2025
KGMU Nursing Officer Recruitment Online Form भरने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार को नीचे बताए गए ऑनलाइन चरण को पालन करना अनिवार्य है :-
- सबसे पहले तो अभ्यर्थी को आधिकारिक पोर्टल पर विज़िट करना होगा
- उसके बाद वैकन्सी सबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही नया विंडो ओपन होगा, जहां पर इमैल आइडी और मोबाइल नंबर डालकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करना होगा
- उसके बाद प्राप्त लॉगिन डिटेल्स (यूजर आइडी व पासवॉर्ड ) के मदद से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा
- लॉगिन करते ही एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को सही – सही भरे और आगे बढ़े
- फिर सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करे
- आप अपने श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करे
- शुल्क भुगतान की पुष्टि होने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करे दें
- सबसे अंतिम स्टेप मे प्राप्त रसीद ओ प्रिन्ट कर सुरक्षित रखे ले ।
अभी जाने :- Army Nursing Assistant Vacancy 2025
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण लिंक
Download Notification | Click Here |
Direct Link To Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official WhatsApp Channel | Click Here |
Official Telegram Channel | Click Here |
Official Instagram | Click Here |