Ladki Bahin Yojana Online Apply – लाड़की बहीन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, जाने पूरी जानकारी

Ladki Bahin Yojana Online Apply: वे सभी लाभार्थी महिला जो अभी तक माझी लाडकी बहीण योजना के 9 वीं और 10 वीं किस्त ले चूकें है और 11 वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से कर रहे है तो उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि बहुत ही जल्द लाडकी बहीण योजना का 11 वीं किस्त सभी लाभार्थी के खाते मे भेजा जाएगा, इसके लिए आपको अपने बैंक खाते मे DBT सक्रिय रखना होगा,

आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हम लाडकी बहीण योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की पात्रता, लाभ, उदेश्य, Ladki Bahin Yojana 11th Kist Kab tak Aayegi के साथ – साथ पेमेंट की स्तिथि चेक करना भी जानेंगे, कृपया इस लेख को पूरा अंत तक पढे ।

Ladki Bahin Yojana 11th Hafta – overview

योजना का नामMazi Ladki Bahin Yojana
लेख का नामLadki Bahin Yojana 11th Kist Kab tak Aayegi
योजना की शुरुवातमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीराज्य के सभी महिलाये
उम्र सिमान्यूनतम 21 साल और अधिकतम 65 साल
उद्देश्य महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना
भुगतान धनराशि1500 रुपये हर महीने
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

मांझी लाड़की बहीन योजना क्या है

मांझी लाड़की बहीन योजना क्या है – महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के विकाश मे किए जाने वाली अथक प्रयास का नतीजा है माझी लाडकी बहीण योजना जिसमे की गरीबी रेखा से नीचे विलोम करने वाली महिला को आर्थिक मदद दी जाती है,

इस योजना से जुड़ी हुई महिला अभ्यर्थी को प्रतिमहीने 15000 रुपया दिए जाते है, ताकि महिला इसका उत्तम प्रयोग करे और अपने जीवन यापन के स्तर मे सुधार करे, इस योजना के माध्यम से लाखों महिला जुड़ी चूकें है और लगातार लाभ उठा रहे है,

इस योजना की सबसे खास बात है की इसमे महिला को धनराशि उनके हाथ मे न देकर सीधे बैंक मे DBT के माध्यम से भेज जाता है, जिससे की महिलाएं धोखाधड़ी से पूरी तरह बचते है और उन्हे किसी दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है ।

वास्तविक मे महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के हित मे चलाई जाने वाली योजना मे से सबसे प्रमुख योजना माझी लाडकी बहीण योजना है, जिसके जरिए आर्थिक तौर पर 1500 रुपये की मदद दी जाती है ।

Ladki Bahin Yojana 11th Kist Kab tak Aayegi

यदि आप या आपके घर मे कोई भी सदस्य माझी लाडकी बहीण योजना के हिस्सा है और वे अभी तक 10 वीं किस्त का लाभ उठा चूकें है और 11 वीं किस्त का लाभ उठाने हेतु ये जानना चाहते है की Ladki Bahin Yojana 11th Kist Kab tak Aayegi

तो बताते चले की महिला व बाल विकास मंत्री आदिति सुनील तटकरे जी के द्वारा अपडेट दिया गया है की Ladki Bahin Yojana 11th Hafta की राशि मई महीने के लास्ट तक दो चरणों मे लाभार्थी के खाते मे भेज दिया जाएगा ।

यह भी जाने :- Maiya Samman Yojana Rs 5000 Payment Out 

Ladki Bahin Yojana 11th Hafta का उदेश्य क्या है

Ladki Bahin Yojana का मुख्य उदेश्य पिछड़ी हुई महिला को समाज मे उच्य दर्जा देना है, अब महिला भी समाज मे प्रशंसा का पात्र बने इसके लिए ही योजना को संचालित किया जा रहा है, दरससल महिलाओं को छोटी – मोटी जरूरतों को पूरा करने हेतु घर के मुखिया पर निर्भर होना होता है,

लेकिन अब इस योजना के जरीय मिलने वाले राशि से महिलाएं रोजमर्रा के जीवन मे इस्तेमाल होने वाली घर की जरूरते वस्तुएं आसानी से खरीद पाते है, उन्हे किसी से पूछने या आज्ञा लेने की अवशक्यता नहीं होती है ।

माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत महिला के खाते मे डायरेक्ट पैसे भेजे जाते है और वे इसे खर्च करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होती है, अब महिलाएं लगता अपने जीवन स्तर को बेहतर कर पा रही है और अपने जीवन मे पोषण स्तर को भी सुधार कर रही है ।

Ladki Bahin Yojana 11th Hafta की पात्रता

जैसा की आपको पता है की माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ राज्य के सभी महिला को नहीं दिया जाता है, इसका लाभ केवल उन्ही महिला को दिया जाता है जो इसके वास्तविक पात्र होते है, वास्तविक पात्र के चयन हेतु सरकार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण मापदंड बनाए गए है, जिनका जिक्र इस प्रकार किया गया है :-

  • महिला को सर्वप्रथम महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी होना अनिवार्य है
  • लाभार्थी महिला के घर मे कोई भी आयकर दाता या इन्कम टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए
  • महिला के परिवार मे कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी या अन्य सरकारी सेवा मे नहीं होना चाहिए
  • लाभार्थी महिला को पहले से ही अन्य किसी सरकारी योजना के लाभ नहीं ले रही होना चाहिए
  • आवशयक दस्तावेज के रूप मे महिला के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है
  • लाभार्थी के बैंक खाते मे आधार कार्ड सीडिंग होना और DBT सक्रिय होना अनिवार्यता है
  • महिला का वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होना चाहिए, इसके साथ ही कोई चार पहिये वाहन नहीं होना चाहिए

यदि आप इन सभी मापदंड को पूरा करते है तो आप निश्चित ही माझी लाडकी बहीण योजना के तहत मिलने वाली धनराशि 1500 रुपये के लिए आवेदन कर सकते है ।

Ladki Bahin Yojana 11th Installment List मे नाम चेक कैसे करे

माझी लाडकी बहीण योजना के तहत लाभ देने से पहले लाभार्थी पात्र का नाम योजना के लिस्ट मे जोड़ा जाता है, जो ये दर्शाता है की ये लाभार्थी इस योजना के लिए उपयुक्त है और इसे लाभ देना चाहिए,

यदि उम्मीदवार का नाम किसी कारण से लिस्ट मे नहीं है तो वे इसका लाभ नहीं ले सकते है, इसलिए ये काफी जरूरी होता है की सभी लाभार्थी महिला Ladki Bahin Yojana 11th Installment List मे अपना नाम चेक करे लें

लिस्ट मे नाम चेक करने हेतु स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस नीचे बताया गया है, जो की इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले तो लाभार्थी को Ladki Bahin Yojana 11th Installment List चेक करबने हेतु योजन के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना चाहिए
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प “अर्जदार लॉगिन” पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमे की मोबाइल नंबर और पासवर्ड के मदद से लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करते ही  “Application Made Earlier” का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करे
  • अब आपको “Application Status” पर क्लिक करना होगा
  • “Application Status” क्लिक करते ही आवेदन स्टेटस खुलेगा जाएगा, जिसके सामने Approved लिखा होगा, जो की दर्शाता है की आपका नाम इस लिस्ट मे है और आपको इसका लाभ दिया जाएगा ।

इसे भी जरूर जाने :- Ladli Behna Yojana 24th Kist Kab Aayegi

Mazi Ladki Bahin Yojana 11th Installment Status चेक करे

यदि आप Mazi Ladki Bahin Yojana 11th Installment Status चेक करना चाहते है तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करे :-

  • लाभार्थी महिला को सबसे पहले को माझी लाडकी बहीण योजना के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना होगा
  • उसके बाद Mazi Ladki Bahin Yojana 11th Installment Status चेक करने हेतु होम पेज पर दिए गए विकल्प “अर्जदार लॉगिन” प[आर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही लॉगिन आईडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे
  • अब आपके सामने “भुगतान स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करे
  • फिर आवेदन क्रमांक और Captcha Code दर्ज करके “सबमिट” बटन  पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही आपके सामने 11वीं किस्त का स्टेटस खुलकर जाएगा, जिसमे की पूरी विवरण को आप देखा सकते है
  • यदि आपने ऊपर बताए गए सभी स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो किया है तो आप निश्चित ही Mazi Ladki Bahin Yojana 11th Installment स्टेटस चेक कर पाएंगे ।

Ladki Bahin Yojana Online Apply

महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल वेबसाईटक्लिक करे
व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ेक्लिक करे
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेक्लिक करे

I’m Manish Kumar, a passionate full-time content creator and blogger at realsarkarijob.com. With 3+ years of experience in blogging and content creation, I specialize in delivering accurate and up-to-date information on Sarkari Jobs, Sarkari Results, Syllabus & Exam Patterns, Government Yojanas, Career News, and Exam Updates. My goal is to provide valuable insights and the latest updates to help aspirants stay informed and succeed in their careers.

Leave a Comment