Magadh University Admission 1st Merit List 2025-29 – मगध यूनिवर्सिटी का पहली मेरिट लिस्ट हुआ जारी, यहाँ चेक करे

Magadh University Admission 1st Merit List 2025-29: यदि तो आप मगध विश्वविद्यालय, बोधगया मे  सत्र 2025-29 के लिए फर्स्ट सेमेस्टर मे बी.ए., बी.एससी और बी.कॉम पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन हेतु आवेदन फॉर्म सबमिट किए थे और आप पहली मेरिट लिस्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो ऐसे मे आपके लिए एक बाद खबर है, जी हाँ साथियों बहुत ही जल्द यूनिवर्सिटी के तरफ से मेरिट लिस्ट जर किया जाएगा

बताते चले की मगध यूनिवर्सिटी मे एडमिशन हेतु विधार्थी से 24 अप्रैल से 21 मई 2025 तक के बीच मे ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिन भी विधार्थी आवेदन फॉर्म सबमिट कर चूकें है उनका नाम लिस्ट मे जरूर जारी किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार सबंधित कॉलेज मे एडमिशन लेकर चार सालों मे सन्नतक की डिग्री प्राप्त कर पाएंगे

आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे विधार्थी के मन मे उठने वाले सभी प्रश्नों का उत्तर मिलने वाला है, आप ये भी जान पाएंगे की आखिर का Magadh University Admission 1st Merit List जारी किया जाएगा, इसलिए इसे अंत कट पूरा पढे ।

Magadh University Admission 1st Merit List 2025 – Overview

लेख का नाम Magadh University Admission 1st Merit List 2025
लेख का प्रकार नवीनतम लेख
विश्वविद्यालय का नाममगध विश्वविद्यालय, बोधगया
पाठ्यक्रम का प्रकारस्नातक (UG)
कोर्स का नामB.A, B.Sc, B.Com
सेशन 2025-29
सेमेस्टरफर्स्ट सेमेस्टर
मेरिट लिस्ट जारी तिथिजून 2025 (प्रथम सप्ताह)
आधिकारिक पोर्टल www.magadhuniversity.ac.in

Magadh University UG Admission हेतु महत्वपूर्ण तिथि जाने

विवरणमहत्वपूर्ण तिथियाँ
सूचना जारी तिथि21 अप्रैल 2025
आवेदन शुरू तिथि24 अप्रैल 2025
अंतिम तिथि21 मई 2025
लिस्ट जारी की संभावित तिथिजून 2025 (प्रथम सप्ताह)

यह भी जाने :- Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana

Magadh University Admission 1st Merit List 2025-29

मगध विश्वविद्यालय मे आवेदन करने वाले सभी विधार्थी को ये जानना चाहिए की यूनिवर्सिटी द्वारा अधिकतम तीन लिस्ट जारी किया जाता है, यदि उम्मीदवार का नाम पहली लिस्ट मे नहीं आता है तो ऐसे मे उन्हे दूसरी और तीसरी लिस्ट का इंतजार करना चाहिए, बता दूँ की Magadh University Admission 1st Merit List 2025-29 जून महीने के पहली सप्ताह तक जारी की जा सकती है ।

Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 मे नाम कैसे चेक करे

सभी उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी द्वारा जारी मेरिट लिस्ट मे नाम है या नहीं ये चेक करना जरूरी है, तभी आप दूसरे कॉलेज मे एडमिशन ले सकते है, लिस्ट मे नाम चेक करने के लिए नीचे बताए गए चरण को पालन करे :-

  • सबसे पहले Magadh University Official website पर विज़िट करना होगा
  • उसके बाद बाद मेनू मे दिए गए सेक्सन Admission पर क्लिक करना होगा
  • फिर UG 2025-29 क्लिक करे उसे सेलेक्ट करे, अब आपके सामने 1st Merit List: UG 2025-29 का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक करे
  • उसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, जहां पर यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करते ही Magadh University UG 1st Merit List पीडीएफ़ फॉर्म मे होगा, जिसे की डाउनलोड करे
  • अब आप अपना आधार नंबर के मदद से Magadh University Admission 1st Merit List 2025-29 मे नाम देख सकते है ।

हमने ये बहुत ही सरल तरीका बताया है जिसे की आप फॉलो करते है तो आप निश्चित ही लिस्ट मे नाम देख पाएंगे ।

Magadh University UG 1st Merit List मे नाम आने के बाद क्या करे

यदि विधार्थी का नाम मेरिट लिस्ट मे आता है तो ऐसे मे आपको न्यू कॉलेज मे एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित स्टेप अपनाये

  • सबसे पहले मगध यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल पोर्टल से Allotment Letter को डाउनलोड करे
  • उसके बाद सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ उस कॉलेज मे जाए जिस कॉलेज का Allotment Letter है
  • सारे दस्तावेज को जमा करे और नामांकन शुल्क का भुगतान करे
  • उसके बाद आपको उस सबंधित कॉलेज मे एडमिशन डे दिया जाएगा ।

Magadh University UG Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज

एडमिशन लेने से पहले सभी विधार्थी के पास ये निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है:-

  • पहचान पत्र
  • कक्षा 10वीं 12वीं की अंकसूची
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट
  • रेजिडेंस प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

महत्वपूर्ण लिंक

Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 PDF Download LinkLink Active Soon
Applicant LoginLogin Now
Application Home PageVisit Now
Download NotificationDownload Now
Download Date Extend NoticeDownload Now
Official Websitehttps://magadhuniversity.ac.in/

सारांश

आज के इस लेख मे हमने मगध यूनिवर्सिटी से सबंधित सभी जानकारी जैसे की लिस्ट मे नाम चेक करना, नाम आने पर आगे क्या करना है, कॉलेज मे एडमिशन ही लिए क्या आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएगे आदि के बारे मे विस्तार से चर्चा किया है ।

I’m Manish Kumar, a passionate full-time content creator and blogger at realsarkarijob.com. With 3+ years of experience in blogging and content creation, I specialize in delivering accurate and up-to-date information on Sarkari Jobs, Sarkari Results, Syllabus & Exam Patterns, Government Yojanas, Career News, and Exam Updates. My goal is to provide valuable insights and the latest updates to help aspirants stay informed and succeed in their careers.

Leave a Comment