Mahtari Vandana Yojana cg state gov in: छतीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के महिला को आत्मनिर्भर बनाने हेतु महतारी वंदना योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपया यानहीं सालाना 12000 रुपया दिया जाता है,
इस योजना के तहत लगभग 70 लाख से अधिक महिला जुड़ चुकीं है और वो निरतंर इसका लाभ उठा रही है, बताते चले की राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित मे चलाई जाने वाली सभी योजना मे से महतारी वंदना योजना सबसे प्रमुख और लाभकारी योजना है
क्युकी इसके जरिए बिना श्रम के महिलाओं के खाते मे पैसे भेजे जाते है और महिलायें इसे खर्च करने हेतु पूरी तरह से स्वतंत्र होती है ।
यदि आपके घर का कोई भी सदस्य Mahtari Vandana Yojana के लाभार्थी है और वे इसका लाभ ले रही है तो बता दूँ की अभी तक इस योजना के 15किस्त जारी हो चुका है और बहुत ही जल्द 16 वीं किस्त भी जारी की जाएगी,
महिलाओं को इसका लाभ लेने हेतु विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा करना आवश्यक है, आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हम Mahtari Vandana Yojana cg state gov in से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की योग्यता, पात्रता, योजना के उदेश्य और लाभ के साथ – साथ Mahtari Vandana Yojana online Form भरना भी जानेंगे ।
Contents
- 1 Mahtari Vandana Yojana Overview
- 2 Mahtari Vandana Yojana
- 3 महतारी वंदन योजना का उदेश्य क्या है
- 4 महतारी वंदन योजना के लाभ जाने
- 5 महतारी वंदन योजना के पात्रता जाने
- 6 Mahtari Vandana Yojana List कैसे चेक करे
- 7 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 8 Mahtari Vandana Yojana online Form भरे
- 9 Mahtari Vandana Yojana Login
- 10 Mahtari Vandana Yojana Payment Status चेक करे
- 11 Mahtari Vandana Yojana cg state gov in
Mahtari Vandana Yojana Overview
लेख का नाम | Mahtari Vandana Yojana cg state gov in |
लेख का प्रकार | नवीनतम लेख |
राज्य | छतीसगढ़ |
भुगतान राशि | 1000 रुपया हर महिना |
पात्रता | आर्थिक रूप से कमजोर महिला |
आवेदन मोड | ऑनलाइन मोड |
भुगतान मोड | DBT के द्वारा |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ |
Mahtari Vandana Yojana
Mahtari Vandana Yojana क्या है – वास्तव मे महतारी वंदना योजना महिलाओं के वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु एक प्रमुख योजना है, जिसकी पहल छतीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है, इस योजना से जुड़ी महिला को सालाना 12000 रुपया दिया जाता है,
सबसे खास बात है की इसके तहत दिए जाने वाली राशि महिला के बैंक खाते मे सीधे तौर पर DBT के जरिए भेजे जाते है, जिससे की महिला धोखाधड़ी से बचते है और वे इस पैसा खर्च करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होती है । यहाँ जानना आवश्यक है की राज्य के सभी महिला के बैंक खाते मे DBT ऐक्टिव होना अनिवार्य है,
ताकि उन्हे योजना ल लाभ मिल सके, यदि लाभार्थी निरतंर इसका लाभ ले रही है तो उन्हे योजना के मापदंड जानना आवश्यक है, क्योंकि समय – समय आपत्र लाभार्थी का नाम Mahtari Vandana Yojana List से हटा दिए जाते है।
यह भी जाने :- Maiya Samman Yojana Rs 5000 Payment Out
महतारी वंदन योजना का उदेश्य क्या है
Mahtari Vandana Yojana का मुख्य उदेश महिला को स्वतंत्रता और सम्मानता की ओर प्रोत्साहित करना है, इशीलिए इस योजना की शुरुआत की गई थी। राज्य मे कई लाख महिला ऐसे है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने के मजबूर है,
वे रोजमर्रा के जीवन मे इस्तेमाल होने वाली वस्तुए को भी खरीद नहीं पाती है, इन्हे इसके लिए घर के मुख्य सदस्य पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि इस योजना का मुख्य उदेश्य ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है,
इसके तहत दिए जाने वाले पैसे से महिलाये दैनिक जीवन मे इस्तेमाल होने वाली वस्तुए खरीद पाती है और बुनियादी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाती है, बताते चले की महिलायें अपने बच्चे की शिक्षा भी इसके जरीय दे पा रही है और वो समाज मे आत्मनिर्भर और सशक्त महुसूस कर पा रही है ।
महतारी वंदन योजना के लाभ जाने
महतारी वंदना योजना के लाभ इस प्रकार है :-
- महिला को बिना किसी श्रम के हर महीने 1000 रुपया इसके जरीय दिए जाते है
- योजना के तहत मिलनेवाली धनराशि महिलायें के खाते मे भेजे जाते है, जिससे की महिला धोखाधड़ी और दफ्तर के चक्कर लगाने से बचते है ।
- महिलाये इसके तहत मिलने वाले पैसे को खर्च करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होते है, उन्हे किसी से पूछना नहीं पड़ता है
- महतारी वंदना योजना के मदद से लाभार्थी महिला आत्मनिर्भर बन रही है
- लाभार्थी महिला रोजमर्रा के जीवन मे इस्तेमाल होने वाली छोटी – मोटी वस्तुए खरीद पाती है और बुनियादी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाती है
- इस योजना से महिलाओं को एक नया आय का स्त्रोत मिल पाता है
महतारी वंदन योजना के पात्रता जाने
Mahtari Vandana Yojana का लाभ सभी महिला को नहीं दिया जाता है, बल्कि इसका लाभ केवल उन्ही महिला को दिया जाता है जो इसके पात्र होते है, वास्तविक पात्र के चयन हेतु विभाग द्वारा कुछ मापदंड बनाए गए है, जो की इस प्रकार है :-
- सबसे पहले तो महिला को छतीसगढ़ के मूल निवासी होना अनिवार्य है
- आवेदित महिला का पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए
- महिला को गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए
- महिला के घर मे कोई भी इंकम टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए
- लाभार्थी के परिवार मे कोई भी सदस्य सरकारी पद पर या अन्य अन्य सरकारी सेवा मे नहीं होना चाहिए
- महिला को पहले से किसी अन्य योजना के लाभ नहीं लें रही होना चाहिए
- लाभार्थी के पास कोई भी चार पहिए वाहन नहीं होना चाहिए
- आवेदित महिला के पास दस्तावेज के रूप मे आधार कार्ड होना अनिवार्य है, और बैंक खाते मे DBT ऐक्टिव होना चाहिए
यदि लाभार्थी महिला इन सभी मापदंडों को पूरा करते है तो वे इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ को ले सकते है, इसके लिए उन्हे आवेदन करना होगा और यदि पहले से आवेदन कर चूकें है तो ई केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा ।
इसे भी जरूर जाने :- Ladli Behna Yojana 24th Kist Kab Aayegi
Mahtari Vandana Yojana List कैसे चेक करे
समय – समय पर आपत्र लाभार्थी के नाम योजना के लिस्ट से हटा दिया जाता है इशलिए लाभार्थी को ये सुनिश्चित करना होगा ही उनका नाम Mahtari Vandana Yojana List मे है या नहीं, इसे चेक करने हेतु स्टेप बाइ स्टेप नीचे बताया गया है :-
- सबसे पहले लाभार्थी को योजना के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना होगा
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए मेनू सेक्सन पर क्लिक करना होगा
- फिर “अनंतिम सूची” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही नया पृष्ट खुलेगा जिसमे आपको अपना जिला का नाम, क्षेत्र या ब्लॉक, नगर निकाय, परियोजना, सेक्टर, गाँव या वार्ड, आंगनवाड़ी केंद्र आदि जानकारी भरना होगा
- अब आप पृष्ट को नीचे स्क्रॉल करे, स्क्रॉल करते ही आपके गाँव की लाभार्थी सूची दिखाई देगी, जिसपर क्लिक करे
- क्लिक करते ही Mahtari Vandana Yojana List खुल जाएगी, जिसमे आप सभी विवरण को देख सकते है
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार के पास ये निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए :-
- महिला का आधार कार्ड
- लाभार्थी का पैन कार्ड
- विवाह प्रमाणपत्र
- वैध मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण
- दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
Mahtari Vandana Yojana online Form भरे
Mahtari Vandana Yojana online Apply करने हेतु नीचे बताए गए सभी स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो कीजिए :-
- अभ्यर्थी को सबसे पहले योजना के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प “हितग्राही लॉगिन” को चुने
- उसके बाद निर्देश को पढे और आगे बढ़े
- फिर दिए गए बॉक्स मे अपना मोबाइल नंबर और कैपचा कोड दर्ज करे
- GET OTP पर क्लिक करे और OTP को प्राप्त करे
- प्राप्त हुई OTP को को निर्धारित बॉक्स मे भरे और लॉगिन करे
- लॉगिन करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पति का नाम, जन्मतिथि आदि को सही – सही भरे और आगे बढ़े
- सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे और आधार कार्ड लिंक बैंक खाते का विवरण डाले
- सबसे अंतिम स्टेप मे फॉर्म को सबमिट करे और प्राप्त आवेदन रसीद को प्रिन्ट कर सुरक्षित रख लें।
यदि आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करते है तो आप निश्चित ही घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Mahtari Vandana Yojana online Form भर पाएंगे ।
Mahtari Vandana Yojana Login
Mahtari Vandana Yojana Login करने हेतु ये प्रमुख चरण है :-
- आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करे
- होम पृष्ट पर दिए गए विकल्प “लॉगिन” पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जहां पर यूजर आइडी और पासवर्ड दर्ज करे और लॉगिन के बटन पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही आप सफलतापूर्वक Mahtari Vandana Yojana Login कर पाएंगे
Mahtari Vandana Yojana Payment Status चेक करे
कई बार लाभार्थी महिला के खाते मे पैसे किसी कारणवश नहीं आ पाते है ऐसे मे उम्मीदवार को समय – समय पर Mahtari Vandana Yojana Paisa Check online करते रहना चाहिए, जिसके लिए हमने नीचे ऑनलाइन सभी स्टेप को बताए है :-
- उम्मीदवार को Mahtari Vandana Yojana Payment Status चेक करने हेतु योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करना होगा
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए “मेनू बार” पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहां पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करे
- अब आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
- उसके बाद कैपचा कोड को भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही Mahtari Vandana Yojana Payment Status की विवरण निकल का आ जाएगी, जिसे आप देख सकते है ।
Mahtari Vandana Yojana cg state gov in
महतारी वंदना योजना का ऑफिसियल वेबसाईट Mahtari Vandana Yojana cg state gov in है, इसके अतिरिक्त हमने आपको कुछ और महत्वपूर्ण लिंक प्रदान किए है, जो की इस प्रकार है :-
यह भी जरूर पढे :- Ladki Bahin Yojana 11th Kist Kab tak Aayegi