Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Jharkhand: झारखंड सरकार द्वारा राज्य के महिलाओं, बेटियों आदि के लिए कई योजनाए चलाई जाती है, इन्ही सब योजना मे से एक योजना हमारे किसान भाइयों के लिए भी चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से फसल खराब होने पर किसानों की पैसे दिए जाते है।
वास्तव मे मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत किसी भी प्रकृति आपदा जैसे की बाढ, सुखाड़ आदि के कारण फसल खराब होने पर 3500 रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाता है, ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके और नुकसान को कम किया जा सके, ये योजना हेमंत सोरेन सरकार द्वारा वर्षों से किसान भाइयों के हित के लिए चलाई जा रही है ।
यदि आप झारखंड के किसान है और फसल बर्बादी से नुकसान को कम करना चाहते है तो ऐसे मे ये योजना का लाभ ले सकते है, इस लेख मे इसी योजना के बारे मे विस्तार से चर्चा किया गया है,
आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Jharkhand से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की योजना के उदेश्य, लाभ और पात्रता के साथ आवेदन प्रक्रिया के बारे मे भी जानेंगे, कृपया लेख को अंत तक पढे
Contents
- 1 Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Jharkhand Overview
- 2 Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Jharkhand
- 3 मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के उदेश्य
- 4 मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के लाभ
- 5 मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना पात्रात
- 6 मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 7 Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Beneficiary Status चेक करे
- 8 Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Registration
- 9 Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana status चेक करे
- 10 महत्वपूर्ण लिंक
Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Jharkhand Overview
लेख का नाम | Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Jharkhand |
आर्टिकल का प्रकार | नवीनतम लेख |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना |
योजना की शुरुआत | 29 अक्टूबर 2018 |
पात्र | किसान |
राज्य | झारखंड |
लाभ | 3500 रुपया |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://msry.jharkhand.gov.in/hi/ |
Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Jharkhand
Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana kya hai – मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना झारखंड सरकार द्वारा की जाने वाली एक शानदार पहल है, जो की किसानों के लिए चलाई जा रही है, इस योजना के माध्यम से लाखों किसान को राहत दी जा रही है उनके नुकसान कम किया जा रहा है ।
प्रकृति आपदा से फसल नष्ट होने पर अभी तक 30 लाख से भी ज्यादा किसान भाइयों को इसका लाभ दिया जा चुका है 2022 के आकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है की Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana के अंतर्गत 22 से अधिक जिलों के 225 ब्लॉक के क्षेत्र को सूखा से ग्रसित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है, इन क्षेत्रों के किसानों को लाभ भी दिया जा रहा है ।
कुछ रिपोर्ट की माने को ये ज्ञात है की अभी तक 40 करोड़ से भी अधिक राशि किसान को प्रदान किया जा चुका है, जो की उनकी नुकसान को कम करने के उदेश्य से वितरित किया गया है ।
यह भी जाने :- Subhadra Yojana Online Apply करे
मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के उदेश्य
मुख्यमंत्री सूखा राहत योजनाका मुख्य उदेश्य आपदा से फसल के नुकसान के कारण ग्रसित किसान को राहत प्रदान करना है, प्रकृति आपदा के कारण कई हेक्टेयर की फसल खराब हो जाती है, जिससे की किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है, ऐसे स्तिथि मे Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana की भूमिका प्रमुख हो जाती है, जिसके अंतर्गत किसान को 3500 रुपया प्रतिहेक्टेयर के हिसाब से भुगतान किया जाता है, लाखों किसान इस योजना से जुड़ चूकें है और वे इसका लाभ उठा चूकें है ।
मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के लाभ
Sukha Rahat Yojana का मुख्य के लाभ पर चर्चा इस प्रकार किया गया है :-
- इसके जरिए आपदा से ग्रसित क्षेत्र के किसानों को फसल नुकसान होने पर 3500 रुपया दिया जाता है
- अब किसान को फसल नुकसान की चिंता कम होती है, क्योंकि इस योजना से पहले उन्हे मोटा नुकसान उठान पड़ता था
- जो किसान सूखा या प्रकृति आपदा से ग्रसित क्षेत्र मे फसल उगाते है उन्हे इसके जरिए राहत दी जाती है, और आर्थिक रूप से मदद की जाती है ।
- इस योजना के सबसे खास बात है की पैसे किसानों के बैंक खाते मे सीधे तौर पर भेजे जाते है, जो की किसानों के लिए आरामदायक होती है, वे इस इच्छानुसार खर्च कर सकते
- इस योजना मे प्रदान की जाने वाली धनराशि से किसान पुनः फसल को उगा पाते है
- सूखा पड़ने वाले क्षेत्रों की किसान खेतों की सिचाई हेतु मोटर पंप या अन्य सिचाई का व्यवस्था का पाते है ।
मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना पात्रात
इस योजना के लाभ प्रदान करने हेतु किसानों को सरकार द्वारा बनाई गई मापदंडों को पूरा करना होगा, तभी आपको मुख्यमंत्री सूखा राहत योजनाके तहत लाभ दिया जाएगा :-
- सबसे पहले तो किसान को झारखंड राज्य के मूल निवासी होना अनिवार्य है
- जो किसान प्रकृति आपदा से ग्रसित है या फिर सूखा के कारण फसल नष्ट हो चुका है, वे ही इसके लिए आवेदन कर 1 सकते है
- जो किसान पहले से किसी अन्य बीमा का लाभ उठा रहे है, उन्हे इसका लाभ नहीं दिया जाएगा
- किसानों के पास सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है, तभी लाभ दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप प्रकृति आपदा से ग्रसित है और आपका फसल खराब हो चुका है, तो ऐसे मे आप Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Registration कर लाभ उठा सकते है, पंजीकरण करने के लिए आपके पास मुख्य दस्तावेज होना अनिवार्य है, जो की इस प्रकार है :-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- खेत का खाता नंबर
- खसरा नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- किसान क्रेडिट कार्ड
- बैंक अकाउंट
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
यह भी जाने :- Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Process
Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Beneficiary Status चेक करे
जैसे की आपको अब पता है की इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है, लेकिन यह भी जानना आवश्यक है की उसी किसान को इसका लाभ दिया जाता है जिनका नाम Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Beneficiary List मे होता है, ऐसे मे सभी किसानों को लिस्ट मे नाम है या नहीं ये जरूर चेक कर लेना चाहिए, लिस्ट मे नाम चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे
- उम्मीदवार को सबसे पहले Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Beneficiary Status चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करना होगा
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प बेनिफिसिअरी लिस्ट पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जिला/ग्राम दर्ज करना होगा
- उसके बाद सबमिट करते ही लिस्ट निकलकर आ जाएगी, जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है ।
Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Registration
सभी किसानों को जो लाभ लेना चाहते है उन्हे Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana Registration करना होगा, पंजीकरण करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे
- किसान को Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana online apply करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
- उसके बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प “पंजीकरण करें” पर क्लिक करे
- पंजीकरण करने के लिए कुछ बुनियादी जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करे
- पंजीकरण के पश्चात प्राप्त यूजर आइडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे
- उसके बाद फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को सही – सही भरे
- सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज को निर्देश अनुसार फॉर्मेट और साइज़ मे अपलोड करे
- सबसे अंतिम स्टेप मे फॉर्म को सही से जांच करे और सबमिट कर दें।
इसे भी जरूर पढे :- गोगो दीदी योजना के लिए जल्द करे आवेदन, मिलेगा 2100 रुपया
Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana status चेक करे
सभी किसानों के खाते मे पैसा आया या नहीं पेमेंट स्तिथि चेक करना जरूरी होता है, ताकि राशि प्राप्त नहीं होने पर कॉम्प्लैन कर सके,
- Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana status चेक करने के लिए झारखंड के आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करे
- उसके बाद होम पेज पर पावती डाउनलोड करे का विकल्प मिलेगा, जिसपर क्लिक करे
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा
- आधार नंबर डालकर सबमिट करते ही पेमेंट की सारी विवरण खुलकर आ जाएगा, जिसे आप देख सकते है ।