Rajasthan CHO Vacancy 2025 Apply Online, Rajasthan CHO Recruitment 2025 Notification [13252 Post] Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan CHO Recruitment 2025: यदि आप सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते है तो ऐसे मे आपके लिए एक बड़ी खबर है, दरअसल राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा शानदार भर्ती निकाली गई है, यह भर्ती 13,252 रिक्त पदो पर आयोजित की जा रही है, जिसमे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) सहित अन्य पद शामिल है ।

इस वैकन्सी के लिए विभाग द्वारा अधिसूचना प्रपत्र विज्ञापन संख्या 01/2025 के साथ जारी कर दिया गया है, जिसमे की भर्ती हेतु सभी जानकारी प्रस्तुत की गई है । सभी इच्छुक अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु आमंत्रित किया गया है, आधिकारिक पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर उम्मीदवार फॉर्म जमा कर सकते है ।

यदि तो आप Rajasthan CHO Recruitment के तहत अप्लाई करना चाहते है तो ऐसे मे ये लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है, क्योंकि इस लेख मे भर्ती सबंधित सभी अहम जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया गया है, जो की इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन अप्लाई करने मे मदद होगी ।

Rajasthan CHO Recruitment 2025संक्षिप्त जानकारी

संगठनराजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)
विज्ञापन संख्या01/2025
विभागCHO, नर्स एवं अन्य
रिक्तियों की संख्या13,252 पद
वेतनपद के अनुसार
अंतिम तिथि01/05/2025
ऑफिसियल वेबसाईटrssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan CHO Recruitment 2025पदों का विवरण

CHO, नर्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदो पर ये भर्ती पेश की गई, जिसके वर्गीकरण इस प्रकार किया गया है

पद का नामपदो की संख्या
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)2,634
नर्स1,941
ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी53
डाटा एंट्री ऑपरेटर177
कार्यक्रम सहायक146
लेखा सहायक272
फार्मा सहायक499
सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक565
सामाजिक कार्यकर्ता72
अस्पताल प्रशासक44
मेडिकल लैब तकनीशियन414
कंपाउंडर (आयुर्वेद)261
सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स102
पुनर्वास कार्यकर्ता633
नर्सिंग प्रशिक्षक56
ऑडियोलॉजिस्ट42
मनोरोग देखभाल नर्स49
फिजियोथेरेपिस्ट सहायक58
वरिष्ठ परामर्शदाता40
बायो-मेडिकल इंजीनियर35
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता159
नर्सिंग इंचार्ज4

यह भी जाने :- Army Nursing Assistant Vacancy 2025

Rajasthan CHO Recruitment 2025आवेदन शुल्क

वे सभी अभ्यर्थी जो इस नई वैकन्सी मे शामिल होना चाहते है उन्हे विभाग द्वारा निर्धारित किए गए परीक्षा शुल्क के बारे मे अवश्य जानना चाहिए। जो उम्मीदवार क्रीमी लेयर के अंतर्गत सामान्य और ओबीसी श्रेणी से विलोम करते है उनके लिए ₹600/- परीक्षा शुल्क रखा गया है, जबकि ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस / एमबीसी श्रेणी से विलोम करने वाले अभ्यर्थी को ₹400/- आवेदन शुल्क देना होगा ।

एससी / एसटी / दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए भी ₹400/- परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है, सभी आवेदकों को ऑनलाइन डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य पेमेंट माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा ।

  • सामान्य / ओबीसी (क्रीमी लेयर) – ₹600/-
  • ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस / एमबीसी – ₹400/-
  • एससी / एसटी / दिव्यांग – ₹400/-

Rajasthan CHO Recruitment 2025महत्वपूर्ण तिथियाँ

Rajasthan CHO Recruitment 2025 Notification की बात करे तो 28 जनवरी 2025 को आधिकारिक पोर्टल पर प्रसरित किया गया था, जिसमे सभी पदो को मिलाकर 13,252 रिक्तियों का जिक्र किया गया है ।

वर्तमान समय मे भर्ती हेतु सभी उम्मीदवार फॉर्म जमा कर सकते है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने का अंतिम तिथि 1 मई 2025 निर्धारित किया गया है। अनुमानित है की 2 जून – 13 जून 2025 तक परीक्षा आयोजित की जा सकती है ।

  • अधिसूचना जारी तिथि – 28 जनवरी 2025
  • आवेदन शुरू करने की तिथि – 2 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 1 मई 2025
  • परीक्षा आयोजित तिथि – 2 जून – 13 जून 2025

Rajasthan CHO Recruitment 2025आयु सीमा

वे अभ्यर्थी जो Rajasthan CHO Vacancy 2025 के तहत आवेदन करना चाहते है उनका न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक हो सकता है, यहाँ पर बताते चले की सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा मे कुछ छूट दी जा सकती है, इसके लिए आधिकारिक सूचना जरूर पढे ।

  • न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष

Rajasthan CHO Vacancy 2025 – सैलरी

इस भर्ती मे कई पद निर्धारित किए गए है, सभी पदो के अनुसार अलग – अलग सैलरी का प्रावधान किया गया है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए यहाँ बताते चले को जो उम्मीदवार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर नियुक्त होंगे उन्हे ₹18,900/- प्रति माह शुरुआती वेतन दी जाएगी ।

इसे भी जाने :- Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025

Rajasthan CHO Vacancy 2025 – शैक्षणिक योग्यता

सभी पदो के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग – अलग रखी गई है, पर यह है की सभी अभ्यर्थी को इस भर्ती मे विभिन्न पदो पर नियुक्त होने के लिए मान्यता प्राप्त विश्व विधालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  • B.Sc. (Community Health) 
  • B.Sc. Nursing (GNM & BSc) 
  • BAMS 

Rajasthan CHO Vacancy 2025 – आवश्यक दस्तावेज़ 

आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है, जो की इस प्रकार है :-

  • SSO आइडी और पासवर्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • 10 वीं अंक प्रमाणपत्र
  • 12 वी अंक प्रमाणपत्र
  • BSc अंक प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
  • ऐक्टिव मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आइडी
  • सफेद कागज पर हस्ताक्षर किया हुआ

Rajasthan CHO Vacancy 2025 – चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल जांच

Rajasthan CHO Recruitment Online Form 2025

Rajasthan CHO Recruitment Online Form भरने के लिए नीचे बताए सारे प्रमुख स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो कीजिए तभी आप निश्चित तौर पर आवेदन करने मे सफल हो पाएंगे ।

  • सबसे पहले तो इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर विज़िट करना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर Ongoing Recruitments अनुभाग मे दिए गए ऑप्शन CHO Examination 2025 के सामने Apply Now पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर कुछ बुनियादी जानकारी जैसे कीईमेल आइडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर पंजीकरण करे
  • पंजीकरण करने के बाद प्राप्त यूजर आइडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को सही – सही भरे और आगे बढ़े
  • सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर निर्देशअनुसार फॉर्मेट और साइज़ मे अपलोड करे
  • आप अपने श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से करे
  • शुल्क भुगतान की पुष्टि होने के बाद आवेदन फॉर्म को जमा सबमिट करे
  • सबमिट करते ही आवेदन रसीद प्राप्त होगा, जिसे प्रिन्ट कर भविष्य हेतु सुरक्षित रख लें।

इसे भी जरूर जाने :- BHU Junior Clerk Vacancy 2025

Rajasthan CHO Recruitment 2025महत्वपूर्ण लिंक

Download NotificationClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Official InstagramClick Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I’m Manish Kumar, a passionate full-time content creator and blogger at realsarkarijob.com. With 3+ years of experience in blogging and content creation, I specialize in delivering accurate and up-to-date information on Sarkari Jobs, Sarkari Results, Syllabus & Exam Patterns, Government Yojanas, Career News, and Exam Updates. My goal is to provide valuable insights and the latest updates to help aspirants stay informed and succeed in their careers.

Leave a Comment