Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025: यदि आप 10 वीं पास है रेल्वे विभाग मे नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है, रेल्वे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट पद को लेकर आधिकारिक सूचना प्रसारित की गई है, जिसमे की 9970 रिक्तियां का उल्लेख किया गया है,

यह भर्ती पुरुषों और महिलाओ के लिए पेश की जा रही है । इस नहीं शानदार भर्ती मे देश भर से सभी इच्छुक महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया गया है।

वर्तमान समय मे भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगर आप Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025 के तहत फॉर्म सबमिट करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढे । आज के इस लेख मे भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, कार्यक्रम और उनके महत्वपूर्ण तिथियाँ आदि के बारे मे विस्तार से बताया गया है ।

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025संक्षिप्त जानकारी

श्रेणीविवरण
पद का नामAssistant Loco Pilot (ALP)
कुल रिक्तियां9970
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुल्कसामान्य/OBC/EWS: Rs. 500/-
SC/ST/PH/महिला: Rs. 250/-
शुल्क वापसीसामान्य: Rs. 400/-
OBC/EWS/SC/ST/PH/महिला: Rs. 250/-
भुगतान का तरीकाडेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI
आयु सीमान्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 33 वर्ष
(आयु में छूट लागू)
आधिकारिक वेबसाइटindianrailways.gov.in

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025पदों का विवरण

डिवीजन (Division)रिक्तियां (Vacancies)
सेंट्रल रेलवे (Central Railway)376
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway)700
ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway)1461
ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway)868
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (North Central Railway)508
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (North Eastern Railway)100
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway)125
नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway)521
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (North Western Railway)679
साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway)989
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (South East Central Railway)568
साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern Railway)921
सदर्न रेलवे (Southern Railway)510
वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central Railway)759
वेस्टर्न रेलवे (Western Railway)885
मेट्रो रेलवे कोलकाता (Metro Railway Kolkata)225

यह भी जाने :- BHU Junior Clerk Vacancy 2025

Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2025आवेदन शुल्क

रेल्वे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट पद को लेकर निकाली गई इस भर्ती मे भाग लेने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवार को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा ।

जो उम्मीदवार सामान्य / ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी विलोम करते है उनके लिए 500 रुपया परीक्षा शुल्क तय किया गया है, जबकि अन्य श्रेणी जैसे की SC / ST / PH के उम्मीदवारों को 250 रुपया आवेदन शुल्क देना होगा ।

जिन उम्मीदवारों को 500 रुपया आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, प्रथम स्टेज परीक्षा मे शामिल होने के बाद 400/- रुपया वापस कर दिया जाएगा, वहीं दूसरे तरफ 250 रुपये देने वाले अभ्यर्थी को प्रथम स्टेज परीक्षा मे भाग लेने के पश्चात 250 रुपया वापस कर दिया जाएगा ।

  • सामान्य / ओबीसी और ईडब्लूएस – 500 रुपया
  • SC / ST / PH / सभी महिला – Rs. 250/-

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 – आयु सीमा

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment मे शामिल होने वाले अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित किया गया है, जबकि अधिकतम उम्र 33 वर्ष तक हो सकता है । सभी उम्मीदवारों का आयु सीमा का गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर किया जाएगा । बात करते आयु मे छूट की तो आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को आयु सीमा मे कुछ छूट दी जा सकती है, इसके लिए आधिकारिक सूचना जरूर पढे ।

  • न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र – 33 वर्ष
  • आयु की गणना – 1 जनवरी 2025

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 – सैलरी

असिस्टेंट लोको पायलट पद पर कार्यरत होने के बाद अभ्यर्थी को मूल वेतन प्रतिमाह प्रतिमाह ₹19,900/- दी जाएगी, इसके साथ अन्य भत्ता जैसे की महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, परिवहन भत्ता, आदि दिया जाएगा ।

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 – शैक्षणिक योग्यता

इस बम्पर भर्ती मे मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, इसके साथ अभ्यर्थी को आईटीआई, इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा आदि भी किए हुए होना अनिवार्य है। विशेष जानकारी के लिए अधिसूचना प्रपत्र जरूर पढे ।

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 – आवश्यक दस्तावेज़ 

आवेदन करने हेतु आवेदकों के पास ये निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है, जो की इस प्रकार है :-

  • आवेदक अ आधार कार्ड
  • जाती प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • रंगीन फोटो (पासपोर्ट साइज़)
  • ऐक्टिव ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र (दिव्यंग श्रेणी के अभ्य

इसे भी पढे :- Bihar Home Guard Vacancy 2025

Railway RRB ALP Recruitment 2025 – चयन प्रक्रिया

  • कंप्युटर आधारित टेस्ट – 1
  •  कंप्युटर आधारित टेस्ट – 2
  • CBAT (Computer Based Aptitude Test)
  • दस्तावेज़ की जांच
  • मेडिकल टेस्ट

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment Online Form 2025

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment Online Form भरने के लिए नीचे बताए गए सारे स्टेप को सावधानीपूर्वक फॉलो कीजिए :-

  • सबसे पहले तो आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक कर
  • क्लिक करते ही पंजीकरण फॉर्म खुलेगा जिसमे कुछ बुनियादी जानकारी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, इमैल आइडी को दर्ज कर पंजीकरण करे
  • पंजीकरण के बाद प्राप्त यूजर आइडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को सही – सही भरे
  • उसके बाद सारे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करे
  • अब आप अपने श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करे
  • फॉर्म को एक बार अच्छे से जांच करे और फिर सबमिट करे
  • सबमिट करने के बाद एक रसीद प्राप्त होगा, जिस प्रिन्ट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखे लें।

यह भी जरूर जाने :- Income Tax Recruitment 2025

Railway Assistant Loco Pilot Recruitmentमहत्वपूर्ण लिंक

Download NotificationClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Official WhatsApp ChannelClick Here
Official Telegram ChannelClick Here
Official InstagramClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I’m Manish Kumar, a passionate full-time content creator and blogger at realsarkarijob.com. With 3+ years of experience in blogging and content creation, I specialize in delivering accurate and up-to-date information on Sarkari Jobs, Sarkari Results, Syllabus & Exam Patterns, Government Yojanas, Career News, and Exam Updates. My goal is to provide valuable insights and the latest updates to help aspirants stay informed and succeed in their careers.

Leave a Comment