Indian Navy SSR Medical Assistant Salary: जो कैंडीडेट भारतीय नौसेना मे कार्य करने की इच्छा प्रकट करते है उनके लिए एक खास अवसर इंडियन नेवी द्वारा दी जा रही है, यह अवसर विशेष कर उन अभ्यर्थियों के लिए लाई गई हो जो अविवाहित है और भर्ती नौसेना मे सेवा करने की जज्बा रखते है।
आपको बताते चले के Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025 उम्मीदवारों को चयन करने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है, जिसमे के इच्छुक युवक और युवतियाँ ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म सबमिट कर सकते है ।
यदि आप भी नौसेना मे कार्य करने की जज्बा रखे है तो ऐसे मे ये लेख आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है, क्योंकि इसमे हमने आपके लिए भारतीय नौसेना एसएसआर चिकित्सा सहायक भर्ती 2025 से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया है, यहाँ तक की चयनित हुए कैंडीडेट को Indian Navy SSR Medical Assistant Salary कितना प्रदान किया जाएगा, इसके बारे मे भी जिक्र किया गया है ।
Contents
- 1 Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025 – संक्षिप्त जानकारी
- 2 Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025 – आवेदन शुल्क
- 3 Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment – महत्वपूर्ण तिथियाँ
- 4 Indian Navy Medical Assistant – आयु सीमा
- 5 Indian Navy SSR Medical Assistant Salary
- 6 Indian Navy Medical Assistant – शैक्षणिक योग्यता
- 7 Indian Navy SSR Medical Assistant physical Test details
- 8 Indian Navy Medical Assistant – आवश्यक दस्तावेज़
- 9 Indian Navy Medical Assistant – चयन प्रक्रिया
- 10 Indian Navy Medical Assistant Online Form 2025
- 11 Indian Navy Medical Assistant – महत्वपूर्ण लिंक
विवरण | जानकारी |
---|---|
पद का नाम | SSR मेडिकल असिस्टेंट |
बैच संख्या | 02/2025 और 02/2026 |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 29 मार्च 2025 |
आवेदन अंतिम तिथि | 10 अप्रैल 2025 |
भारतीय नौसेना एसएसआर चिकित्सा सहायक भर्ती 2025 मे शामिल होने हेतु अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाईट पर फॉर्म जमा करना होगा, इसके लिए पोर्टल लाइव कर दिया गया है । एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान अभ्यर्थी को विभाग द्वारा निर्धारित किए गए परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से करना होगा । वैसे कैंडीडेट जो UR/OBC/EWS श्रेणी से आते है, उन्हे Rs 550/- के साथ 18% GST देना होगा । जबकि दूसरे श्रेणी SC/ST के अभ्यर्थी को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, अर्थात वे बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते है ।
- UR/OBC/EWS – Rs 550/- + 18% GST
- SC/ST – शून्य रुपया
यह भी जाने :- BHU Junior Clerk Vacancy 2025
Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment के लिए वर्तमान समय मे आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तक फॉर्म जमा किए जाएंगे । सभी अभ्यर्थी को लास्ट डेट से पहले ही एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा, बताते चले को इस भर्ती के नोटिफिकेशन रिलीज होने के तुरंत बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
- आवेदन आरंभ तिथि – 29 मार्च 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 अप्रैल 2025
- त्रुटि सुधार करने का तिथि– 14-16 अप्रैल 2025
इंडियन नेवी SSR मेडिकल असिसटेन्ट पद के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 17.6 वर्ष होना अनिवार्य है, जबकि अधिकतम उम्र 23 वर्ष तक हो सकती है । SSR (मेड) 02/2025 बैच के लिए उम्मीदवार का जन्मतिथि 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच रहना चाहिए, दूसरे तरफ SSR (मेड) 02/2026 बैच के लिए कैंडीडेट का जन्मतिथि 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच होना अनिवार्य है ।
- न्यूनतम उम्र – 17.6 वर्ष
- अधिकतम उम्र – 23 वर्ष
Indian Navy SSR Medical Assistant Salary के बारे मे चर्चा करे तो ये पता चलता है की इस भर्ती मे ट्रेनिंग के दौरान 14400 रुपया प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा, जबकि एक पर ट्रेनिंग पूरा करने के बाद मानदेय बढ़ाकर पे लेवल 3 के अनुसार ₹21,700 – ₹68,100 के बीच दिया जा सकता है, इसके साथ ही अन्य भत्ता के रूप मे 5200 रुपया अतिरिक्त दिया जाएगा ।
- ट्रेनिंग के दौरान – ₹14,600/- per month
- ट्रेनिंग के बाद – Level 3 (₹21,700 – ₹68,100) + MSP ₹5,200/- + DA
इसे भी जाने :- Bihar Panchayat Lekhpal Bharti 2025
Indian Navy Medical Assistant पद पर चयन होने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड या अन्य शिक्षण संस्थान से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रत्येक विषयों मे 40% अंक और सभी को मिलकार 50% अंक होना चाहिए।
पुरुष उम्मीदवार के लिए शरीरिक दक्षता इस प्रकार है –
- ऊंचाई (Hight) – 157 cm
- दौड़ (Runing) – 6:30 मिनट में 1.6 km दौड़ पूरा करना होगा
- उठक-बैठक – 20
- पुश अप्स – 15 बार
- बेंट नी सिट-अप्स – 15 बार
- दृष्टि मानक – बिना सुधारे दृष्टि: 6/12, 6/12, सुधारे दृष्टि: 6/6, 6/6,
रंग पहचान: सीपी पास
ऑनलाइन अप्लाई करते समय अभ्यर्थी के पास सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए, जो की इस प्रकार है :-
- आवेदक का आधार कार्ड
- 10वीं और 12 वी कक्षा का प्रमाणपत्र और अंकप्रमापत्र
- जाती प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- डोमिसाइल प्रमाणपत्र
- चरित्र प्रमाणपत्र
- अविवाहित प्रमाणपत्र
- रंगीन फोटो
- हस्ताक्षर किया हुआ और अंगूठे का निशान
- ऐक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2025 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पद पर नियुक्त करने के लिए विभिन्न चरण से होकर गुजरना होगा, जो की इस प्रकार है :-
- प्रवेश परीक्षा (INET)
- शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
सभी कैंडीडेट को फर्म भरने के लिए नीचे बताए गए सारे प्रमुख ऑनलाइन स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना होगा
- सबसे पहले तो अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
- उसके बाद Indian Navy Medical Assistant Online Form भरने से सबंधित लिंक को खोजकर उसपर क्लिक करे
- क्लिक करते ही रेजिस्ट्रैशन करने के लिए फॉर्म को भरे, जिसमे कुछ बुनियादी जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करे
- पंजीकरण करते ही आपको यूजर आइडी और पासपोर्ट प्राप्त होगा, जिसके मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे
- लॉगिन के पश्चात अब आपके सामने एपलिएक्शन फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमे सारी जानकारी को सावधानीपूर्वक सही – सही भरे
- ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या अन्य पेमेंट माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करे
- शुल्क भुगतान की पुष्टि होने के बाद, फॉर्म को जांच करे और फिर सबमिट करे
- सबसे अंतिम चरण मे प्राप्त रसीद को प्रिन्ट कर सुरक्षित रखे लें ।
यह भी पढे :- Income Tax Recruitment 2025
Download Notification | Click Here |
Direct Link To Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official WhatsApp Channel | Click Here |
Official Telegram Channel | Click Here |
Official Instagram | Click Here |